October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

आधार कार्ड के लिए दर-दर भटक रही विकलांग युवती

पीथमपुर। औद्योगिक नगरी में एक विकलांग युवती के पास आधार कार्ड नहीं होने के कारण उसका जीवन यापन बंद हो गया है। आधार कार्ड के लिए युवती अपने माता पिता के साथ च्वाइस सेंटर से लेकर जिला प्रशासन तक से कई बार गुहार भी लगा चुकी है, बावजूद इसके अब तक कोई सनुवाई नहीं हुई है।

बता दें कि 18 वर्षीय अवंतीर मरी माता टेकरी में रहती है. युवती सही से चल फिर नही पाती । अवंति के पास राशन कार्ड नहीं है. लिहाजा, बाहर से महंगा अनाज खरीद कर दोनों मां-बेटे को अपना पेट भरना पड़ता है. आलम यह है कि इतना सब होने के बावजूद युवती का न तो अभी तक विकलांग प्रमाण पत्र बन पाया है और ना ही उसका आधार कार्ड बना है.

मजबूरन युवती को औने पौने दाम में व्यापारियों और कोचियों को धान बेचकर घर का खर्च चलाना पड़ रहा है.

अवंती के परिजन बताते है कि नगर पालिका से लेकर एसड़ीएम तक आधार कार्ड की गुहार लगाई लेकिन समस्या का निराकरण नही हुआ। बहरहाल, शासन और प्रशासन दोनों को इस ओर पहल करनी चाहिए, ताकि महिला के परिवार का सही ढंग से पालन पोषण हो सके।

 

About Author

You may have missed