October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

प्रताप विद्या निकेतन में महापुरुषों की जयंती पर आयोजित साप्ताहिक गतिविधिया संपन्न

बदनावर।  प्रताप विद्या निकेतन में14 नंबर नवंबर स्वर्गीय श्री जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती से 19 नवंबर स्व श्रीमती इंदिरा गांधी जयंती तक साप्ताहिक गतिविधियां आयोजित की गई। 14 नवंबर को बाल मेला आयोजित किया गया श्रेष्ठ स्टाल सजावट का पुरस्कार कक्षा बारहवीं की उमा राठौर स्नेहा पेमाल अलवीरा शाह को दिया गया ।सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके जीवन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर में तस्वीया कशिश चौधरी को पुरस्कार मिला। स्वच्छ भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्रियम माहेश्वरी योगराज चौहान प्रथम रहे। जबकि महान पुरुषों के पोस्टर प्रतियोगिता में सुभाष चंद्र बोस के पोस्टर में निवेदिता डावर, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई में राखी गहलोत को पुरस्कार मिला। अक्षय ऊर्जा चित्रकला में अलफिया शेख अलफिया खान, योगराज चौहान अक्षय प्रजापत तो बाल संरक्षण चित्रकला में गरिमा जादव, अमरून बी व निवेदिता डावर पुरस्कृत हुए। लाला लाजपत राय जयंती मनाई गई। उनके जीवन पर आधारित स्पीच में उमा राठौर प्रथम रही व इंदिरा गांधी पर प्रतीक गुर्जर प्रथम रहे। कशिश चौधरी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित स्पीच में प्रथम रही । इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्री जीपी सिंह सर ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि सप्ताह भर गतिविधियां आयोजित करने से यह लाभ होता है कि विद्यार्थी महापुरुषों के बारे में जान सकें। ज्ञान के माध्यम से अपना बौद्धिक विकास कर सके। अलग-अलग विधा में अपनी प्रतिभा को उबार सकें। सर्वप्रथम जी पी सिंह सर द्वारा इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। पुरस्कृत विद्यार्थियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य फरीदा बोहरा के द्वारा हुआ ।

About Author

You may have missed