October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

प्रदेश की शिवराज सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है-दत्तीगांव

बदनावर।मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है।सहृदय मुख्यमंत्री ने बदनावर विधानसभा के विकास हेतु उदारता से कई कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है।अभी क्षेत्र को 30 करोड़ रुपये की लागत से 7 डामरीकरण मार्गो की स्वीकृति मिली है।इनके निर्माण से ग्रामीण अंचलों में यातायात व्यवस्था सुगम होगी।मुलथान पंचायत के सरपंच और मतदाता भी काफी जागरूक और विकास के लिए समर्पित है।मुझे इस पंचायत से अपार स्नेह प्राप्त हुआ है।जो मांग पत्र मुझे सौपा गया है।मैं प्रयास करूंगा कि इनकी स्वीकृति शीघ्र करवाकर इस गांव का कुछ ऋण चुका पाऊं।उक्त उद्बोधन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने ग्राम पंचायत मुलथान के पं दीनदयाल उपाध्याय बालोद्यान में आयोजित प्रतिमा अनावरण एवं भूमिपूजन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यो की रुपरेखा तय कर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करवाए जाएंगे।गांव से फोरलेन तक के पहुंच मार्ग को सीसी रोड बनाने हेतु पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को निर्देश दिए।साथ ही असराकुण्ड खदान से निकलने वाले भारी डंफरो के लिए परिवर्तित मार्ग प्रारम्भ करने की बात कही।राजोद जलप्रदाय योजना में लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर की।गांवो में इस योजना अंतर्गत खोदे गए सीसी रोड न बनाये जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश टीआई डीएस चौहान को दिए।राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकारें हमेशा ही आम आदमी के हितों कक ध्यान रखती है।अटलजी जब प्रधानमंत्री बने तो किसानों के लिए केसीसी और ग्राम सड़क योजना की अनमोल सौगात दी।पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार ने कहा कि भाजपा संगठन जमीनी स्तर पर कार्य करता है।इसका असर शासन के कार्यो में भी दिखता है।मेरे विधायक कार्यकाल में मुलथान पंचायत में विकास कार्यो की शुरुआत हुई थी जो अनवरत जारी है।शुरुआत में अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और मप्र गान की प्रस्तुति दी।सरपंच देवेन्द्र मोदी,उपसरपंच अशोक राठौड़, पंचगण,रामकिशन चौधरी,धर्मेन्द्र सिंह राजावत,गोवर्धन लाल राठौड़, विनोद पाटीदार आदि ने साफा बांधकर अतिथियों का पुष्पहारों व शॉल से स्वागत किया।कृतिका गोयल ने स्वागत गीत प्रातुत किया।कार्यक्रम से पहले पंचायत चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया।भुवानीखेड़ा मार्ग पर 7 करोड़ 80 लाख की स्वीकृत लागत से बनने वाले डामरीकरण मार्ग का शिलान्यास किया।20 लाख के ई-पंचायत भवन व 9 लाख 50 हजार के नवीन आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया।सरपंच देवेन्द्र मोदी ने ग्राम की ओर से मांगपत्र सौपा।68 वे स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम अंतर्गत जल जीवन मिशन के जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह देवड़ा,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव,उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पंवार,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जहाँगीर लाला,दिनेश गिरवाल, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष हरीश झारानी,ओपी बना,शिवरामसिंह रघुवंशी,ईश्वरलाल पाटीदार,राजेन्द्र सराफ आदि मंचासीन थे।संचालन जितेन्द्र चौधरी ने किया व आभार पंचायत समन्वय अधिकारी अखलाख मंसूरी ने माना।

About Author

You may have missed