October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु बच्चों और आचार्य परिवार को बांटे गए दायित्व

गुजरी । सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय गुजरीमें बच्चों की नेतृत्व क्षमता का विकास करने हेतु एवं व्यवहारिकता के ज्ञान हेतु बाल वर्ग शिशु वर्ग मैं बाल भारती शिशु भारती के पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया से गठन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उनकी आराधना से किया गया।

प्रतिवर्ष विद्याभारती सरस्वती शिशु मंदिर गुजरी द्वारा इन दायित्व हेतु चुनाव प्रक्रिया से बच्चों का गठन किया जाता है जिसमें बालभारती में कक्षा 6 से 8 तक के वही शिशु भारती में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र /छात्रा एवं कन्या भारती में बड़ी कक्षाओं की छात्राओं को इन पदों के लिए तय किया जाता है।इनमें अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव कोषाध्यक्ष , सेनापति अनुशासन प्रमुख वंदना प्रमुख इत्यादि विभाग तय किए गए।

मतदान के आधार पर बच्चों का चुनाव किया गया विद्यालय में समय-समय पर इन सभी दायित्वों के निर्वाह हेतु ।

भैया /बहनों को सिखाया जाता है जिससे उनमें शिक्षण के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता व्यवहारिक ज्ञान जैसे गुणों का विकास हो सके।

साथ ही आचार्य परिवार को भी उनके दायित्व दिए गए

विद्यालय की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने हेतु कार्य को बांटना आवश्यक होता है अतः सभी आचार्य परिवार को अपने अपने दायित्व दिए गए।

आचार्य परिवार के दायित्व में कार्यालय प्रमुख माही तिवारी अनुशासन प्रमुख जागृति शर्मा दीदी चिकित्सा विभाग मोहिनी मिश्रा दीदी खोया पाया विभाग पायल गुर्जर दीदी निधि तिवारी गृह कार्य निरीक्षण विभाग एवं परीक्षा विभाग वंदना प्रमुख गोरी सेन विद्यालय साज सज्जा विभाग आयुषी जयसवाल भोजन विभाग आयुषी बघेल दीदी को दिया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि बाल भारती शिशु भारती गठन प्रतिवर्ष किया जाता है।

दायित्व से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है शिक्षण के साथ-साथ उन्हें व्यावहारिक ज्ञान भी मिलता है ।

चुनावी प्रक्रिया से विजेता रहे भैया/ बहनों में बहन कनक प्रजापत भैया शिवम प्रजापत रिमी सीकदार भैया नैतिक प्रजापत बहन मेघा वर्मा बहन वैष्णवी वर्मा वैष्णवी सेन शालू वर्मा गुनगुन तूलाया जया वर्मा गौरी इन सभी भैया बहनों ने अधिक मत प्राप्त कर विजेता रहे दायित्व पर गठन चुनावी प्रक्रिया से करवाने का उद्देश्य बच्चों को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराना था बच्चों ने मतदान पत्र मैं नाम लिखकर एक पात्र में रखे गोपनीयता को बनाते हुए उनकी गिनती की गई एवं अंत में सभी उम्मीदवारों के मत बताए गए और विजेता घोषित किया गया इस कार्यक्रम में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला उनमें जिज्ञासा का भाव था कि किस प्रकार चुनाव होते हैं मतदान होते हैं आज उन्होंने इसके द्वारा मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से समझा।

वही प्रधानाचार्य तिवारी द्वारा बताया गया कि इसी कड़ी में आचार्य परिवार के दायित्व भी निर्धारित किए गए शिक्षण व्यवस्था के साथ-साथ विद्यालय के कई दायित्व भी उन्हें दिए गए कार्यक्रम की पूर्ण रूप रेखा एवं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कार्यालय प्रमुख सुश्री माही तिवारी दीदी द्वारा किया गया जानकारी धार जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अखिलेश तिवारी द्वारा दि गई।

About Author

You may have missed