October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कोटेश्वर महादेव मेले में निविदा प्रक्रिया नियम विरूद्ध किये जाने पर कांग्रेस द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया

बदनावर-श्री कोटेश्वर महादेव मेला आयोजन में निविदा प्रक्रिया नियम विरूद्ध किये जाने पर कांग्रेस द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि कोटेश्वर महोदव मेला आयोजन में विद्युत प्रदाय करने हेतू विज्ञप्ति जनपद पंचायत बदनावर द्वारा निकाली गई थी। जिसमें लगभग 10 ठेकेदारों द्वारा अपने अपने भाव प्रस्तुत किये गये थे। परंतु जनपद पंचायत द्वारा अधिक भाव देने वाले ठेकेदार विशाल चौहान कानवन को मेला का ठेका दिया गया। जबकी विशाल चौहान द्वारा दिए गये भाव से कई गुना कम भाव वाले ठेकेदार को ठेका नहीं दिया गया, जो नियम के विरूद्ध है।

उक्त प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से नही हुई है क्योकि निविदा खोलने के समय मेला समिति के सदस्य को भी अवगत नहीं कराया गया था। एवं श्री कोटेश्वर महोदव के नाम से लगने वाले इस मेला में इस तरह का भारी भष्ट्राचार करने वाले जो भी राजनेता, अधिकारी, कर्मचारी दोषी हो उनके खिलाफ सक्त कार्यवाही की जाए एवं उक्त ठेके को निरस्त कर सबसे कम भाव देने वाले ठेकेदार को कार्य सौपा जाए। ज्ञापन में मांग है कि तत्काल जनपद प्रतिनिधि की एक निगरानी कमेटी नियुक्त की जाए। कमेटी यह सुनिश्चित करेगी की पानी के टेंकर की व्यवस्था ईमानदारी से हो, दुकानदार से अधिक राशि नहीं ली जाए, कवि सम्मेलन में जो जनपद की राशि लगती है भ्रष्ट्राचार की भेंट ना चढ़े एवं ग्राम पंचायत जलोदखेता के क्षेत्र में लगने से मेले से होने वाली आय की राशी ग्राम पंचायत जलोदखेता को दि जाए, जिससे ग्राम पंचायत अपने पंचायत क्षेत्र का विकास कर सके ।इस मौके पर युवा नेता अभिषेक सिंह टिंकू बना पार्षद महिपाल सिंह पवार, हरीश मांगलिया, नगर कांग्रेस अतुल बाफना, महेंद्र कटारे, उमेश पाटीदार, कृष्णा पंवार, तरुण जाट, घनश्याम जाट, देवेंद्र सिंह पवार, निर्मल वर्मा, संदीप माहेश्वरी सहित कई लोग उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता द्वारा किया गया।

About Author

You may have missed