October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

ग्राम पिटगारा से कांग्रेस ने किया गांधी चौपाल का शुभारंभ 

बदनावर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी के निर्देश पर बदनावर विधानसभा क्षेत्र में भी गांधी जयंती से आगामी 30 जनवरी शहीद दिवस तक महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला अपराध, किसानों व ग्रामीण समस्याओं को लेकर गांव-गांव में गांधी चौपाल शुरू की जा रही है।

ग्राम पंचायत पिटगारा से इसकी शुरुआत हुई। अतिथियों ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए, रघुपति राघव राजा राम एवं राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाया गया।

गांधी चौपाल अभियान के विधानसभा क्षेत्र के संयोजक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीष बोकड़िया ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में पार्टी के सभी संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी निर्मल मेहता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने यह विशेष अभियान जन जागरण के लिए शुरू किया है। इसके अंतर्गत गांधी चौपाल लगाकर राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक विषयों पर ग्राम वासियों के बीच चर्चा होगी तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों तथा गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें दूर करने की मांग की जाएगी। इस दौरान चौपाल पर राम धुन भजन, कीर्तन भी होंगे। आपने सभी कार्यकर्ताओं से इस अभियान में शामिल होने की अपील की। आपने महात्मा गांधी को अहिंसा का पुजारी बताते हुए केवल धोती व डंडे के बल पर देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया था। आपने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को भी जय जवान जय किसान का नारा बुलंद कर संकट के समय देश को उबारने के लिए याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में अतिथि रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिनारायणसिंह पंवार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह पटेल, निरंजनपालसिंह पंवार, सुरेश पाटीदार, पवन जैन फूलजी बा भी शामिल हुए।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत में किया गया। इस दौरान पूर्व नप अध्यक्ष अभिषेक टल्ला मोदी, अभिषेक सिंह राठौर, कैलाश गुप्ता, महिपालसिंह खेड़ी, निर्देश सोनगरा, हरीश मांगलिया, भानुप्रतापसिंह राठौर, पार्षद महिपालसिंह पंवार, धनपालसिंह छायन, राहुलसिंह पवार, लोकेंद्रसिंह पवार, अर्जुन मेडा, परमानंद ओसारी, अब्दुल खालिद बादशाह मनीष जैन, धीरेंद्रसिंह पवार, निर्भयसिंह चौहान, प्रभुलाल पायकुंडा,हरिओम गिरवाल, गोकुलसिंह पवार, नारायण पटेल, नीरजसिंह डोडिया, सोहन पाटीदार, वीरेंद्रसिंह पवार, संदीप चंद्रावत, उपसरपंच इंदर नायमा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन दिग्विजय सिंह चंद्रावत ने किया आभार माना सरपंच अखिलेश प्रतापसिंह पंवार ने।

About Author

You may have missed