October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

ग्रामीण क्षेत्र में छिपी है कई प्रतिभाए , सिर्फ निखारने की जरूरत है,  कड़ोदकला की ज्योति पलभर में उकेर देती हैं हूबहू चित्र 

बदनावर ।(राजेश चौहान) ग्रामीण क्षेत्र में भी कई प्रतिभाए छिपी है उन्हें सिर्फ निखारने की जरूरत है ऐसी ही एक प्रतिभा बदनावर तहसील के ग्राम कड़ोदकला की ज्योति सिंदे हैं जो पल भर में किसी भी व्यक्ति का चित्र पेंसिल से हुबहू उकेर देती है।जबकि नाही सिंदे ने इसकी किसी से ट्रेनिंग ली नाही कोचिंग की चर्चा के दौरान ज्योति सिंदे ने बताया कि मुझे बचपन से ही ड्रॉइंग बनाने का शोक था जब भी में कोई चित्र बनाती तो सभी उसकी तारीफ करते थे मुझे मित्रो एवं परिजनों ने ड्राइंग पर चित्र बनाने के लिए प्रोत्साहित किया तो मेने यूट्यूब पर सीखा और आज किसी की भी हुबहू चित्र बनाने देती हूं ।

यदि ऐसी प्रतिभाओं को सही मौका और मंच मिलजाए तो ये तहसील ही नही प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकती हैं।

About Author

You may have missed