October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला करने वाले आरोपियों कर कठोर कार्रवाई को लेकर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लिखा पत्र

धार । धार जिले के कुक्षी विधान सभा में शराब माफीया द्वारा प्रशासनिक अमले पर किये गये हमले की उच्च स्तरीय जांच एवं आरोपीयों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष करीम कुरैशी  ने एक चिट्ठी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के नाम भेजी है जिसमें बताया कि धार जिले के कुक्षी विधान सभा के अन्तर्गत शराब माफियाओं द्वारा प्रशानिक अमले पर किये गये हमले में प्रदेश में कानुन व्यवस्था की कलाई खोलकर रख दी है। शराब माफियाओं के होसले इतने बुलन्द हैं कि उन्होने क्षेत्रीय एम.डी.एम. एवं नायाब तेहसीलदार पर हमला कर उनको अगवा कर लिया इस अपराधिक मामले में पूरा खेल भाजपा नेताओं और शराब सिन्डीकेट के संरक्षण में खेला जा रहा है। सम्पूर्ण धार जिले में विगत कुछ समय से अधिकारियों और नेताओं की सांठ गांठ से अवैध शराब का व्यवसाय फल फुल रहा है। धार जिले से अवैध शराब को गुजरात भेजा जाता है। इसके लिये शराब माफीयाओं द्वारा एक सिन्डीकेट बना रखा है । देर रात हुई घटना भी इसी सिन्डीकेट का हिस्सा है जिसके कारण बड़ी घटना घटी। पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि अवैध शराब को लेकर पूर्व में भी धार कलेक्टर नेम आफ कार्य अधिकारियों को सूचित किया गया था किंतु राजनीतिक दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की जा सके परिणाम स्वरूप प्रशासनिक अधिकारियों पर हमले के रूप में घटना हुई।

शीघ्र ही प्रशासनीक अमले पर हमला करने वाले व अवैध शराब माफीयाओं पर उच्च स्तरीय जाच एवं सख्त कार्यवाही की मांग की गई।

About Author

You may have missed