October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कांग्रेस कार्यकर्ता के बाद अब पत्रकारों पर भी फर्जी मामले पर कांग्रेस करेगी आंदोलन- गोतम

बदनावर । नगर परिषद सीएमओ द्वारा पत्रकार धर्मेंद्र अग्निहोत्री के विरुद्ध समाचार प्रकाशन के बाद एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया जो अनुसूचित आयोग के लिए था । समाचार प्रकाशन के बाद पत्रकार की कलम को दबाने हेतु फर्जी मामले बनने प्रयास किया गया। नगर परिषद सीएमओ आशा मेइडा द्वारा फर्जी मामला बनाकर पत्रकार को समाचार प्रकाशन पर रोक लगाने का असफल प्रयास है।

 इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम भी पत्रकारों के पक्ष में आगे आए हैं कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नगर परिषद सीएमओ की यह प्रयास हम कभी सफल नहीं होने देंगे। जिस प्रकार भाजपा शासनकाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण बनाए जा रहे हैं ।उसी प्रकार नगर परिषद सीएमओ द्वारा भी चौथा स्तंभ के विरुद्ध झूठा मामला बनाकर अनुसूचित आयोग को प्रस्तुत किया गया। सीएमओ के कृत्य की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि इस प्रकार के कृत्य पर शीघ्र रोक लगाई जाए ।अन्यथा पत्रकारों के पक्ष में कांग्रेसी सड़कों पर उतरेगी ।पत्रकार वार्ता के दौरान सुनील सांखला जिला पंचायत प्रतिनिधि अशोक डावर सदस्य प्रतिनिधि निर्देश सोनगरा सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Author

You may have missed