October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सिविल अस्पताल में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

शिविर में 2811 लोगों का परीक्षण किया गया

बदनावर। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत सिविल अस्पताल में आज विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 2811 लोगों का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र कटारे की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ समय सीमा में जनता तक पहुंचना चाहिए जिसे जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी सभी के सामूहिक प्रयासों द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं का लाभ आमजन तक पहुंचे बदनावर सिविल हॉस्पिटल एवं क्षेत्र की जनता हेतु स्वास्थ सुविधाओं उपलब्ध कराए जाने हेतु निरंतर प्रयास किए गए हैं जिसमें बदनावर हॉस्पिटल में डायलिसिस सुविधा ऑक्सीजन प्लांट कोविड-19 आईसीयू प्रारंभ हो चुके हैं अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन लगाई जा चुकी है एवं जल्दी सिटी स्कैन सुविधा अस्पताल में क्षेत्र की जनता को प्राप्त होगी। इनके अतिरिक्त विकासखंड के अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट एवं कोद एवं कानवन में नया अस्पताल हेतु बिल्डिंग की सौगातें बदनावर को प्राप्त हुई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी द्वारा स्वास्थ्य मेले पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया गया कि मेले में अलग-अलग बीमारियां जैसे मानसिक रोग नाक कान गला रोग स्त्री रोग गर्भवती माता की जांच शुगर हाइपरटेंशन दंत रोग परिवार कल्याण परामर्श डेंगू मलेरिया आदि रोगों का शिविर में उपचार किया गया। साथ ही सभी विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाए गए अन्य विभागों में आयुष विभाग द्वारा सेवा प्रदाय की एवं जागरूकता हेतु स्टाल लगाया गया। पंचायत विभाग द्वारा 30 निशक्त जनों को बैटरी वाहन मंत्री द्वारा वितरित किए गए शिविर में लेबोरेटरी जांच रक्तदान शिविर आयुष्मान कार्ड हेल्थ कार्ड बनाए गए हेल्थ कार्ड पर प्रकाश डालते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्ड के लाभ के बारे में जनता को अवगत कराया गया आज स्वास्थ्य मेले में 2811 पंजीयन किए गए जिनमें विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया 566 गर्भवती महिलाओं को परीक्षण किया गया जिसमें 53 महिलाओं को आयरन सुक्रोज एवं दो महिलाओं को ब्लड चढ़ाया गया रक्तदान शिविर में अट्ठारह यूनिट ब्लड प्राप्त हुआ इसके अतिरिक्त 211 हेल्थ कार्ड 51 आयुष्मान कार्ड बनाए गए फ्लोरोसिस के 31 मरीज देखे गए जिनमें 13 को फ्लोरोसिस पाया गया स्वास्थ शिविर में 3 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया गया एवं 114 लोगों को परिवार कल्याण परामर्श दिया गया साथ ही एक लाइको मा एक नबी की गठान एक बच्चा दानी का ऑपरेशन है तू मरीज चिन्हित किया गया। मंत्री द्वारा कोविड-19 वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाया गया एवं शिविर के माध्यम से सभी आमजन से कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरतने एवं पात्र हितग्राहियों से वैक्सीन लगाने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र कटारे तहसीलदार अजमेर सिंह गॉड नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगरपालिका, सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे स्वास्थ्य विभाग से उप जिला मीडिया अधिकारी डीपीएम, डीसीएम उपस्थित रहे विकासखंड से सभी चिकित्सक, संगणक ,बीपीएम, बीईई, सी एच ओ ,लैब टेक्नीशियन स्टाफ नर्स एनएम एमपीडब्ल्यू आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन मनोज कवि व आभार चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एल मुजाल्दा ने किया।

About Author

You may have missed