May 13, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

दसई में हनुमान जयंती पर लगेगा भव्य मेला

दसई -अमृतलाल मारू ‘रवि’। 2 साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित रहे इच्छापूर्ण हनुमान जयंती मेले को लेकर इस बार क्षेत्र में उत्साह है। मेला मैदान में दुकानों के लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस बार पखवाड़े भर आयोजन चलेगा। मेले के दौरान 51 कुंडीय महायज्ञ के कारण विशेष भीड़ भाड़ रहने की संभावना है। आयोजन के लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।परंपरा अनुसार स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा गंगाजलिया मैदान पर हनुमान जयंती के निमित्त इच्छापूर्ण के नाम से मेले का आयोजन किया जाता रहा है। दो साल कोरोना के छोड़कर दशकों से इसका आयोजन होता आया है। इस वर्ष भी 16 अप्रैल हनुमान जयंती से इसका शुभारंभ होगा। मेले में परंपरा अनुसार दुकानों के अलावा मनोरंजन के साधन भी रहेंगे। व्यापारियों को जमीन आवंटित किए जाने के साथ ही दुकानें लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मेला प्रशासन समिति ने मेले में आने वाले दुकानदारों और लोगों की सुविधा के लिए कई साधन जुटाए है। इस बार मेले में विशेष माहौल रहेगा क्योंकि इस दौरान बहु प्रतिक्षित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर की नवीन शिखर और ध्वजा आदि की स्थापना होगी। इस दौरान कई बड़े संतों का सानिध्य भी मिलने की संभावना है। इसके अलावा धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन भी प्रतिदिन होंगे जिनमें स्तरीय कलाकार भाग लेंगे।आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न स्तर पर समितियां गठित की गई है। आयोजन में युवाओं का विशेष सहयोग है।कन्या शाला परिसर में तैयार की गई भव्य यज्ञशाला आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। समिति ने श्रद्धालुओं से आयोजन का लाभ लेने की अपील की है।

About Author