October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सिर्फ किताबी शिक्षा ही हमे पूर्ण व्यक्तित्व नही बनाती है:कलेक्टर

बदनावर। मुझे भारतीय संस्कृति पर गर्व है।सरस्वती शिशु मंदिर में सभी भावनाओं से जुड़े रहते हैं।अपने जीवन के 14 वर्ष मैंने शिशु मंदिर में बिताकर जीवन का अनमोल पाठ पड़ा।छात्र जीवन में इस विद्यालय मे रहकर सेवा,समर्पण और संस्कार सीखे।उक्त बात जिला कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मुलथान में विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के शुभारंभ अवसर पर कही।उन्होंने कहा कि शिक्षा के बहुआयामी अवयव होते हैं।सिर्फ किताबी शिक्षा ही हमें पूर्ण व्यक्तित्व नही बनाती है।आज मूल्य आधारित शिक्षा जरूरी है।जिसमें नैतिक शिक्षा, राष्ट्रवाद और संस्कृति की शिक्षा आवश्यक है।हिंदी में पढ़कर अंग्रेजी का भय हावी न होने दे।विद्या भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के साथ समुचित संस्कार भी आवश्यक होते है।बिना संस्कार के कोई भी पूर्ण मनुष्य नही बन पाता है।संघ के विभाग कार्यवाह ललित कोठारी ने कहा कि आज भारतीय दर्शन और ज्ञान का महत्व पूरी दुनिया में प्रतिपादित हो गया है।योग और आयुर्वेद को समूची दुनिया अपनाने लगी है।जब तक भारत मे गुरुकुल शिक्षा पद्धति थी,तब तक हम विश्वगुरु थे।आज उन्ही मापदंडों को अपनाकर हम विश्व में अग्रसर हो रहे हैं।खाद्य ओर आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर से मेरा पुराना नाता रहा है।आज जब पूरी दुनिया लड़ने पर आमादा है।वहीं भारत आ0नई संस्कृति और परंपराओं के बल पर पूरी दुनिया मे एक अलग ही पहचान बना रहे हैं।आज भारतमाता अपने परम वैभव की ओर अग्रसर है।मंच पर राज परिवार के रघुवीरसिंह मुलथान, ग्राम भारती के प्रांत प्रमुख मदन राठौड़, ग्राम भारती धार जिलाध्यक्ष अमृता भावसार,भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जय सूर्या भी मंचासीन थे।आरम्भ में अम्बाराम पाटीदार द्वारा शिक्षा संस्कार यज्ञ आयोजित किया गया।प्रातः 10 बजे कन्या पूजन किया गया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशवराव जी हेडगेवार का जन्मदिन मनाया गया।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां भारती और माँ सरस्वती का पूजन किया गया।आचार्यो द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।समति सदस्यों द्वारा अतिथियों का साफा बांधकर व श्रीफल भेंटकर स्वागतक किया गया।स्वागत उद्बोधन मुलथान समिति अध्यक्ष देवेंद्र मोदी ने दिया।विद्यालय में अविस्मरणीय सहयोग प्रदान करने वाले घासीराम पाटीदार ” मंत्री काका “,कैलाशचंद्र जोशी,देशपालसिंह राठौर व अजय जायसवाल का अभिनंदन किया गया।धमाना के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह सोलंकी ने अमृत वचन किया।इस अवसर पर ग्राम भारती के जिला प्रमुख ओमप्रकाश दय्या,रामचंद्र मीणा, उमाकांत जोशी, पाटीदार,बंशीलाल पाटीदार,जगदीश पाटीदार,धुलसिंह भाटी,कराड़िया प्रधानाचार्य राहुलसिंह डोडिया,अजीतपाल सिंह राठौर,रामकिशन चौधरी,सोहनलाल पाटीदार,कमल परमार,राजू चौधरी,बसंतीलाल जैन सहित ग्रामीण जन व पालकगण उपस्थित थे।संचालन प्रधानाचार्य जितेन्द्र चौधरी ने किया व आभार हरीश झारानी ने माना।

About Author

You may have missed