October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

श्री बैजनाथ महादेव मेले का समापन 5अप्रैल मंगलवार को होगा, कल होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

बदनावर। बदनावर का प्रसिद्ध श्री बैजनाथ महादेव मेला कोरोना काल के चलते पिछले 2 वर्षों से नहीं लग रहा था। इस वर्ष 28 मार्च से 7 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था। मेले में शुरू के 2 दिन लाइट व अन्य व्यवस्थाओं के चलते मेला सही से नहीं लग पाया । 30 मार्च से मेले में रंग जमने लगा। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले वह मौत का कुआं आकर्षण का केंद्र है। मेले में बच्चे व महिलाओं ने जमकर खरीदारी की व खानपान का आनंद लिया । आज सुबह से ही मेले में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ रही शाम होते होते मेले में भारी भीड़ हो गई। मेले में रात को नगर के महिला पुरुष बच्चे बड़ी तादाद में जाते हैं वह मेले का आनंद लेते हैं। नगर परिषद के प्रशासक वीरेंद्र कटारे ने बताया कि जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए मेले को 2 दिन के लिए आगे बढ़ाया गया है पहले 3 अप्रैल रविवार को मेले का समापन होना था जो अब 5 अप्रैल मंगलवार को मेले का समापन होगा।नगर परिषद द्वारा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मेले में नजर रखी जा रही है। साथ ही मेले में एसडीओपी देवेंद्र यादव व टीआई सी.बी. सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।कल होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलनश्रीबैजनाथ महादेव मेले के अवसर पर नगर परिषद द्वारा कल रविवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है कार्यक्रम में अतिथि के रूप में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल मौजूद रहेंगे। कवि सम्मेलन में कवि काव्य पाठ करने वाले कविगण वेदव्रत वाजपेयी लखनऊ (वीर रस), सुनील व्यास मुंबई (लाफ्टर), शबाना शबनम इंदौर (गीतकार), सिद्धार्थ देवल उदयपुर (वीर रस), मनोज गुर्जर मावली (हास्य), पार्थ नवीन प्रतापगढ़ (पैरोडी),पुष्पेंद्र पुष्प उज्जैन (गीतकार), एवं बदनावर केगोपाल कावलिया व अमित माथुर भी मोजूद रहेगे। विशेष आकर्षण के रूप में रवींद्र जानी,(लाफ्टर) रहेंगे। कवि सम्मेलन का सूत्रधार बदनावर के लाडले राष्ट्रीय कवि राकेश शर्मा करेंगे।

About Author

You may have missed