May 6, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

आलीराजपूर जिले मे 20 हजार रू के ईनामी बदमाश का वालपुर स्थित मकान किया जमीदोज

आलीराजपुर। महिला के प्रति अपराधों के प्रति म.प्र. शासन की मंषा अनुसार जिला प्रषासन आलीराजपुर द्वारा 20 हजार रूपये के ईनामी बदमाष का वालपुर स्थित मकान जमीदौंज करने की कार्रवाई पुलिस और प्रषासन द्वारा की गई। कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच राजस्व और पुलिस अमले ने उक्त कार्यवाही को संयुक्त रूप से पूरा किया। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देष पर आज उक्त कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि थाना सोण्डवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुलवट निवासी 21 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर आरोपी फिरोज पिता उस्मान मुसलमान, निवासी ग्राम वालपुर पर थाना सोण्डवा में अपराध क्रमांक 68/2022, धारा 376 (2) (एन), 506 भादवि एवं 3 (2) (वी-ए), 3 (1)(डब्ल्यू) (आई) एसी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपी की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा 3 टीमें बनाई गई, उक्त टीमों द्वारा इन्दौर, बडवानी, धार जिले एवं गुजरात में आरोपी की धरपकड हेतु सर्च किया। प्रकरण का आरोपी फिरोज घटना पश्चात से ही फरार चल रहा था, जिसकी तलाश सोण्डवा पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही थी। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गई थी, अपराध गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये आरोपी फिरोज की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण रेंज इंदौर के द्वारा 20 हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी की तलाशी के दौरान ग्राम बावली थाना धानेन्द्र जिला सुरेन्द्रनगर से उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त मिली। आरोपी के द्वारा भय उत्पन्न कर पीडिता के साथ घटना कारित किये जाने से आसपास के क्षेत्र की महिलाओं में आक्रोश व्याप्त था। आरोपी के विरूद्ध म0प्र0 शासन की मंशानुरूप सख्त कार्यवाही किये जाने के लिये इसकी चल-अचल संपत्ति की जांच करते पाया गया कि आरोपी का पिता उसमान थाने का लिस्टेड गुण्डा होकर ग्राम वालपुर में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से मकान निर्मित किया हुआ है, जिसे प्रशासन एवं पुलिस की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर आज दिनांक 31 मार्च 2022 को आरोपी फिरोज के मकान को जमीदोज कर सख्त कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री सिंह ने बताया कि आरोपी फिरोज के द्वारा भय उत्पन्न कर पीडिता के साथ दुष्कर्म जैसे संगीन जुर्म किया गया था तथा आरोपी का पिता भी ग्राम वालपुर का लिस्टेड गुण्डा था। उक्त घटना से क्षेत्र की महिलाओं में आक्रोश था, जिसके लिये म.प्र. शासन मंशानुरूप सख्त कार्यवाही किया जाना नितांत ही आवश्यक था, इसी कडी में आज प्रशासन एवं पुलिस टीम के द्वारा आरोपी फिरोज के द्वारा शासकीय भूमि पर दबंगई कर अतिक्रमण कर मकान निर्माण किया हुआ था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम सेंाडवा सुश्री प्रयांषी भंवर, एसडीओपी सुश्री श्रृद्धा सोनकर, थाना प्रभारी सोंडवा शेरसिंह बघेल, तहसीलदार रमेष मसारे एवं पुलिस एवं राजस्व अमला उपस्थित था। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया अलीराजपुर पुलिस द्वारा महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा तथा इसी प्रकार सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिष्चित होगी।

About Author