October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

नवोदय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यशाला आयोजित की गई

बदनावर।जवाहर नवोदय विद्यालय मुलथान में मंगलवार शाम को “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का यह पांचवा संस्करण है।केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में प्रातः 11:00 बजे कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।इसमें भारत सहित दुनियाभर से करोड़ो छात्र वर्चुअल माध्यम से भी जुड़ेंगे।पीएम चुनिंदा छात्रों से संवाद भी करेंगे।कार्यशाला में पीजीटी अवधेश रॉय ने बताया कि बच्चें वार्षिक परीक्षा के एक माह पूर्व स्व ही तनाव में आ जाते हैं।इसलिए प्रधानमंत्री जी ने ये बहुत अच्छा कार्य प्रारम्भ किया है।प्राचार्य संजय लोढम ने कहा कि 10 वी और 12 वी बोर्ड में अच्छे प्रदर्शन का बहुत ज्यादा दबाव रहता है।विगत दो वर्षों से कोरोनाकाल में लेखन कार्य बहुत प्रभावित हुआ।ऑनलाइन शिक्षण बच्चो के लिए मात्र मोबाईल हासिल कर खेलने का माध्यम बन गया।बच्चे अब केवल देखना व सुनना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।पढ़ने व लिखने में रुचि कम हुई है।कक्षा 9 वी की छात्रा प्रचेता उपाध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में इस पहल को शानदार निरूपित करते हुए कहा कि तनाव के समय आपसी संवाद ही हमें चिंता मुक्त कर सकता है।जितेन्द्र चौधरी व प्रदीप जैन ने भी अपने विचार रखे।चयनित छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित थे।पीजीटी साजिद खान ने आभार माना।

About Author

You may have missed