October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

हमारा लक्ष्य : सुगम सुरक्षित सुखद यातायात, गाड़ी पर लगा था हूटर, 3,500 का जुर्माना

9 बार रेड लाइट उलंघ्घन किया अब भरने पड़े 4,500 रुपये

इन्दौर। पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन ने सभी अधिकारियों व यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम को दिशा निर्देश दिये कि शहर के चौराहों व मुख्य मार्गों पर बेहतर यातायात प्रबंधन का कार्य करें, साथ ही आकस्मिक चेकिंग लगाकर तेज/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले, मॉडिफाई साइलेंसर कर तेज/कर्कश ध्वनि निकालने वाले वाहनों, अमानक नंबर प्लेट लगे वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करें। उक्त सूचना पर आज दिनांक 29 मार्च 2022 को खजराना यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार अमित कुमार यादव, प्र. आरक्षक अरविंद उपलवादिया द्वारा यातायात प्रबंधन के साथ-साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले गैरजिम्मेदार वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अमानक नम्बर प्लेट हूटर लगी गाड़ी को रोककर 3,500 रुपये का चालान किया । तेज व कर्कश ध्वनि मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट गाड़ी क्रमांक MP37-MN-4543 के वाहन चालक पर 1,500 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली। एक अन्य कार के पूर्व में लंबित 9 ई-चालानों की समन शुल्क राशि 4,500 रुपये जमा करवाई गई। अमानक नम्बर प्लेट वाहनो पर कार्यवाही की गई। टीम द्वारा 27 चालान कर 16,500 रुपये समन शुल्क राशि वसूली गयी। यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम शहर की अन्य सड़कों पर भी इस तरह की आकस्मिक चेकिंग लगाकर अमानक नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म, तेज गति से वाहन चलाने वालों, मॉडिफाई साइलेंसर कर तेज/कर्कश ध्वनि निकालने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

About Author

You may have missed