October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

स्वच्छता को लेकर नप ने रखी बैठक, आमजनों ने दिए सुझाव,सीएमओ ने कहा जल्द करेगे अमल

स्वच्छता को लेकर नगर परिषद ने कसी कमर

बदनावर । नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं है एक और जहाँ पूरे नगर की नालियों व वार्डो की सफाई अभियान चलाया जा रहा है वही दूसरी ओर नगर परिषद ने अनुविभागीय अधिकारी व नगर परिषद के प्रशासक वीरेंद्र कटारे की अध्यक्षता में नगर के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की एक बैठक जनपद सभागृह में रखी गई। जिसमें नगर परिषद के विधायक प्रतिनिधि शेखर यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने स्वच्छता के बारे में जनप्रतिनिधियों व आमजन से सुझाव लिए।अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र कटारे ने कहा की बदनावर को नम्बर वन बनाने में सभी का सहयोग जरूरी आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति ओर जागरूक किया जाना होगा तभी हम ओर बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने बताया की बैठक में बहुत बेहतर सुझाव प्राप्त हुए जिसमे नगर में घर घर कचरा संग्रहन करने वाली गाड़ी प्रत्येक घर से कचरा संग्रहित करे। गाड़ी धीरे चलाये, कचरा गाड़ी का समय निर्धारित हो, कचरा वाहन पर कर्मचारी हो व वह कचरा गाड़ी में डाले, गाड़ी पर कचरा गाड़ी के गाना निर्धारित बजता रहे जिससे लोगो को पता चल जाये ,जो लोग कचरा बाहर फेंक देते है पहले उन्हें समझाईश दी जाए बाद में दण्ड लगाया जाए।नगर के जनप्रतिनिधियों को वाट्सएप के माध्यम से वार्ड वार्ड जोड़ा जाए व सहयोग से समस्या का समाधान किया जाए।वार्डवार सफाई हेतु वार्ड प्रभारी की नियुक्ति हो एवं सफाई होने पर ही जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के बाद ही वेतन निकाला जाए।आवारा पशुओं की रोकथाम हेतु मुनादी करवाई जाए व उसके बाद गोशाला भेजे जाए। बैठक में विधायक प्रतिनिधि ओ पी बना जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक सोनी,भाजपा नगर अध्यक्ष अक्षय शर्मा,नेहा शर्मा,राजेन्द्रसिंह पँवार,देवेन्द्र कुमार मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह जादौन, प्रवीण चावला,दिलीप चौहान, अब्दुल खालिद बादशाह, नवीन चौहान, ,सब इंजीनियर सारँग पुराणिक,मनमोहन राठौड़, धर्मेंद्र मकवाना, आदि कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

About Author

You may have missed