October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इन्दौर में स्वतंत्रता सेनानी पर डाक टिकटो की बड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी

बदनावर। डाक टिकटों में भारतीय सेना व स्वतंत्रता सेनानी पर इतनी अधिक सामग्री है इसका प्रदर्शन तो गांधी हाल अथवा पब्लिक पैलेस पर किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक जनता इसे देख सके और आजादी के महानायकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। यह बात इंदौर मुख्य डाकघर GPO में भारतीय सेना पर लगाईं गई डाक सामग्री के अवलोकन के दौरान इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर ललवानी ने कही। इस अवसर पर पोस्ट मास्टर श्रीनिवासन जोशी, ब्यूरो हेड श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, भोपाल, इंदौर व धार जिले के वरिष्ठ फिलाटलीस्ट एस.सी. जैन, जयन्त डोसी, ओम पाटोदी उपस्थित थे। मुख्य डाक पाल ने सांसद महोदय को डाक विभाग द्वारा जारी इंदौर राजवाड़ा का विशेष फोल्डर भेंट किया।ज्ञातव्य है कि फिलाटली ब्यूरो इंदौर में विगत २२ सितंबर २०२१ को जगत्गुरु श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के ५० वे आचार्य पदारोहण महोत्सव के प्रारंभ में डाक विभाग द्वारा जारी किए गए विशेष आवरण कार्यक्रम के दौरान बदनावर (वर्द्धमानपुर) क्षैत्र के वरिष्ठ डाक टिकट संग्राहक ओम पाटोदी द्वारा जैन धर्म व आचार्य श्री विद्यासागर जी पर आधारित पोस्टल सामग्री की विशेष पोस्टर प्रदर्शनी लगा कर मुख्य डाकघर में प्रदर्शनी लगाने की शुरुआत की गई थी उसके बाद से ही वरिष्ठ डाक अधिकारियों व श्रीनिवास जोशी व नेहा श्रीवास्तव के अथक प्रयासों से प्रदर्शनीयों का निरंतर दौर जारी है। नगर के पाटोदी के पश्चात डाक टिकट संग्राहक पुरूषोत्तम लोढ़ा, एस जी मेहता, राजेश शाह, सुरेश भागचंदानी (सभी इंदौर) द्वारा अपने संग्रहण का सफल प्रदर्शन किया जा चुका है। वर्तमान में भारतीय सेना दिवस पर लगाईं गई विशेष प्रदर्शनी लगीं हुई है। जो दिनांक २२ जनवरी तक देखी जा सकेगी। इससे क्षेत्र के लोगों में भारतीय डाक टिकट के सम्बन्ध में जागरूकता व विशेष रूचि दिखाई दे रही है।

About Author

You may have missed