October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मंडी में कम तोल को लेकर किसान कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

बदनावर। ब्लॉक किसान कांग्रेस द्वारा आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़ को दिया। ज्ञापन में मांग की गई की कृषि उपज मंडी में अनाज के कम तोल करने के मामले में दोषी व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही कर मंडी में 10 टन का तोल कांटा लगवाने की व ऐसे व्यापारियों की लूटमार से किसानों को बचाया जा सके। ज्ञापन में बताया कि 17 जनवरी को किसानों की फसल की तुलाई के दौरान शिवांश ट्रेडर्स द्वारा नीलाम बोली में खरीदे गए चने की तुलाई में कम तौल किया गया। मंडी में पूर्व में भी शिकायतों के बावजूद ऐसे व्यापारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। व्यापारियों द्वारा मंडी प्रशासन से सांठगांठ कर लंबे समय से इस प्रकार की लूट की जा रही है। ज्ञापन में बताया कि यह व्यापारी पूर्व में भी दो बार पकड़ा गया था। लेकिन मंडी प्रशासन की मिलीभगत से नए नाम से दोबारा लाइसेंस बनवाया गया। ज्ञापन देते वक्त ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष घनश्याम जाट, प्रदेश कांग्रेश सचिव मनीष बोकड़िया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंह राठौड़ टिंकू बना,बदनावर मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, आईटी सेल जिला अध्यक्ष अश्विन पाटीदार , युवा नेता परितोष सिंह राठौड़ बंजी बना, अतुल बाफना, साजीद खान, विनोद शर्मा,देवा अरड़, दुर्लभ धाकड़, संजय जैन , बिंदु बना,विष्णु पाटीदार कारौदा, जालम सिंह,भेरूलाल वसुनिया, निर्मल पाटीदार , अजय गायकवाड़ सहित कई किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओ उपस्थित थे।

About Author

You may have missed