October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

समग्र शिक्षक संघ द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया

बदनावर। समग्र शिक्षक संघ तहसील इकाई बदनावर एवं जिला इकाई धार के पदाधिकारियों द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय बदनावर को अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति तथा वेतन वृद्धि एरियर के भुगतान के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया गया।उल्लेखनीय है कि बदनावर विकासखंड की बहुत सी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति कम होने से छात्रों की पढ़ाई / शालेय् कार्यों मे व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। लोक शिक्षण संचालनलय भोपाल के आदेशानुसार ऑफलाइन नियुक्ति के अधिकार जिला शिक्षा अधिकारी महोदय एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को दिए गए साथ ही विकास खंड के कुछ स्कूलों में शिक्षकों को वेतन वृद्धि एरियर का भुगतान शेष है ।कई बार स्मरण कराने के बाद भी भुगतान नहीं हो पा रहा है इस कारण शिक्षकों में भी रोष व्याप्त है उक्त दोनों समस्याओं को लेकर प्रतिनिधी मंडल ने वरिष्ठ कार्यालय से संपर्क कर आने वाली विभागीय या कंप्यूटर की त्रुटि दूर कर समस्या का निराकरण तत्काल करने की मांग की रखी।विकास खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम सिंह राठौर महोदय को ज्ञापन समग्र जिला अध्यक्ष रामचंद्र जाट के नेतृत्व मे तहसील अध्यक्ष कानजी मुनिया ,ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल खराड़ी ,जिला संरक्षक रमेश चंद्र राठौर, संभागीय उपाध्यक्ष मुकेश पुरोहित जिला प्रचार मंत्री शोभाराम वास्केल, जिला प्रवक्ता प्रदीप पांडेय्, कमलेश शर्मा एवं अन्य कई शिक्षक गण उपस्थित थे। समस्याओं पर चर्चा कर ने पर निराकरण तत्काल करने हेतुवेतन वृद्धि एरियर शेष पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि समस्त संकुल प्राचार्य को निर्देशित कर दिया गया है कि जो एरियर से वंचित शिक्षक हैं उनके नाम और उनका कारण तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अवगत करावे ताकि शीघ्र ही उनके शेष वेतन वृद्धि एरियर का भुगतान किया जा सके। साथ ही अतिथि शिक्षकों की ऑफलाइन नियुक्ति में आ रही पोर्टल संबंधी समस्याओं पर खंड शिक्षा अधिकारी बदनावर के द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय धार में भी इस संबंध में दूरभाष पर चर्चा की गई वहां से अवगत करवाया गया कि अभी वर्तमान में पोर्टल पर अतिथि के पद दर्शित नहीं रहे हैं। दो दिवस और इसके लिए देखा जाए। अन्यथा समस्या दूर न होने पर हम राज्य कार्यालय, लोक शिक्षण को भी इस संबंध में शीघ्र अवगत कराएंगे और इस समस्या का निराकरण तत्काल किया जाएगा।

About Author

You may have missed