May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए बदनावर नप की नई पहल ट्रांसजेंडर को बनाया स्वच्छता का ब्राण्ड एम्बेसडर घर घर जाकर देगे स्वच्छता का संदेश

बदनावर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए धार जिले की नगर परिषद बदनावर ने अभी से कमर कसते हुए एवम आम लोगो को स्वच्छता के प्रति प्रेरित व जागरूक करने के उद्देश्य से समाज के अलग अलग क्षेत्र के लोगो को जोड़कर अभियान में भागीदार बनाया है। नवाचार के उद्देश्य को लेकर नगर परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने आज नगर के ट्रांसजेंडर प्रेरणा व रंजना को समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हर सामाजिक गतिविधियों के साथ स्वच्छता में भागीदारी करते हुए दोनो को नगर परिषद का ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया। नगर परिषद के कार्यालय में आज दोनो का हार फूल मालाओं से स्वागत करते हुए दोनो को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्ति पत्र दिया। नगर परिषद कार्यालय में प्रेरणा व रंजना का स्वागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी , सब इंजीनियर सारँग पुराणिक, योजना शाखा के गजेन्द्र शर्मा, कांतिलाल शर्मा, स्वच्छता प्रभारी भारत ऊंटवाल,लेखपाल नीतिन शर्मा,सब इंजीनयर वीरेंद्र अलावा स्वच्छता शाखा प्रभारी धर्मेन्द्र मकवाना,संतोष,नीलेश गुर्जर,जगदीश पाटीदार,विशाल,व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए नगर के ट्रांसजेंडर प्रेरणा व रंजना को स्वच्छता सर्वेक्षण हेतू ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया है दोनो आम लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लोगो को सन्देश देगे। समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए नगर परिषद इनका राजस्व वसूली में भी सहयोग लेगी,इसके बदले हम इनको पारितोषिक भी देने पर विचार कर रहे है,नवाचार के रूप हम इसे देख सकते है –आशा जितेंद्रभण्डारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बदनावर

About Author