May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

यात्री बसे नहीं चलने से स्कूली विद्यार्थियों की हो रही है आगे की पढ़ाई प्रभावित

बदनावर । रुनिजा,धमाना,काछीबड़ौदा, खेरवास मार्ग पर विगत 15 से 20 वर्षों से यात्री बसों का संचालन पूर्ण रुप से बस मालिकों ने बंद कर दिया है। उक्त ग्रामों के ग्रामवासियों से हमारे संवाददाता रूबरू होकर उन से चर्चा की गई तो बताया कि बदनावर से रुनीजा मार्ग से यात्री बसे को बस मालिकों ने करीब 15 से 20 वर्षों से आवागमन पूर्ण रूप से ठप्प कर दिया गया है। क्षेत्रवासियों ने यह भी बताया कि इस सड़क पर करीब 10 से 50 बसों परमिट होकर नियमित बसों का आवागमन होता था। और सुचारू रूप से बसे चल भी रही थी बसे बंद होने के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं की आगे की पढ़ाई नहीं हो पा रही है एवं पढ़ाई से बच्चे वंचित भी हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों को भी तहसील मुख्यालय, जनपद पंचायत,पुलिस थाना,कोर्ट कचहरी, मंडी आदि स्थानों तक पहुंचने में एवं लड़कों व लड़कियों की सगाई संबंध करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि पहले बस मालिकों ने सड़क खराब होने के कारण बसों का आवागमन बंद कर दिया गया था। वर्तमान में सड़कों पर डामरीकरण होने के बावजूद बस मालिकों ने बसे अन्य मार्ग से संचालित की जा रही है। इस रूट की जितनी भी यात्री बसों का परमिट है उन्हें नियमित रूप से इसी रूट पर क्षेत्रवासियों ने शुरू करने की शासन-प्रशासन से शीघ्र मांग करते हुए यह भी कहा है कि अगर बस मालिक द्वारा इस रूट से अन्य रूट पर बसों का संचालन करते हैं तो इनका परमिट तत्काल निरस्त किया जाए।

About Author