May 15, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

दिगम्बर जैन समाज के लोगों ने शिविर लगाकर पुरानी चिकित्सा पद्धति के महत्व को याद दिलाया,ऐसे शिविर लगते रहने चाहिए-एसडीओ श्री कटारे

सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का हुआ समापन। 200 से अधिक शिविरार्थियों ने लिया लाभ

बदनावर। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट वर्धमानपुर के तत्वाधान में श्री कुंदकुंद सभागृह में विगत एक सप्ताह से चल रहे एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का रविवार को हुआ समापन। नगर व आस पास के लगभग 200 रोगियों ने सात दिन तक नियमित उपचार करवाकर लाभ प्राप्त किया।उक्त जानकारी देते हुए समाज के सचिव ओम पाटोदी ने बताया कि कार्यक्रमके प्रारंभ मे जिनेंद्र देव के स्मरण किया गया तत्पश्चात समाज की ओर से राजेश मोदी, पवन पाटोदी, सुशील मोदी, अखिलेश मोदी ने अतिथियों का स्वागत किया। बाद में अपनी बिमारियों से छुटकारा पा कर लाभान्वित हुए लोगों ने अपने अनुभव सुनाए। एसडीओ वीरेंद्र कटारे ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा को लोग भूल गए थे इस प्रकार के शिविर लगाकर प्राकृतिक पुरानी चिकित्सा को पुनर्जीवित किया है। मैं समाज के लोगों को अपनी तरफ से प्रेरणा देता हूं कि इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहें जिससे आज युग में लोगों को इस चिकित्सा का फायदा मिले एवं जो डॉक्टर की दवाइयां लेने से जो नुकसान होता है उस नुकसान से बच सकेंगे और जो अनावश्यक पैसा डॉक्टरी दवाई में लगता है वह खर्च भी बचेगा ।वहीं जोधपुर से पधारे राजेन्द्र सारंग ने बताया कि आगामी शिविर कल से शंखेश्वर पुरम चौपाटी पर प्रारंभ होगा उन्होंने अगले शिविर के लिए जनता से अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अनुरोध किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की। डाक्टर राजेंद्र सारंग, डीपी चौधरी, के साथ समाजसेवी अशोक संघवी, विजय बाफना, महेंद्र सुंदेचा व समाज के अध्यक्ष राजेश मोदी मंचासीन थे। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के अरूण सुंदेचा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन पवन पाटोदी ने किया।

About Author