October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

गैस टंकी विस्फोट होने से अचानक लगी आग से नगर में दहशत का माहौल पीड़ित परिवार जान बचाकर भागा नागरिकों ने मुआवजे की मांग

ओंकारेश्वर ( नि प्र ) ज्योतिर्लिंग ममलेश्वर मार्ग गोमुख घाट के पास एक दुकान में 16 अक्टूबर रात 11बजे गैस टंकी विस्फोट होने से अचानक लगी आग से नगर में दहशत का माहौल पीड़ित परिवार जान बचाकर भागा नागरिकों ने मुआवजे की मांग की सुबह 17 अक्टूबर को अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अवलोकन कर पंचनामा बनायाप्राप्त जानकारी के अनुसारगोमुख घाट के निकट मंजू पिता मला केवट अपनी दुकान लगाकर जीविका चला रहा था की रात्रि 11 बजे आग की लपटें उठने लगी देखते ही देखते आग इतनी भयंकर हो गई कि पास रखा सामान व गैस की टंकी में आग लगते ही विस्फोट का धमाका हुआ पीड़ित परिवार जैसे तैसे जान बचाकर भागा धमाका इतना भयानक था कि धार्मिक नगरी ओकारेश्वर गूंज उठी रात्रि को ही लाइट बंद करवाई नगर परिषद ओकारेश्वर के फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलवाया गया अधिकारियों को सूचना दी इंद्रदेव की मेहरबानी से आग पर काबू पाया संयोग से किसी प्रकार जनहानि की खबर नहीं हुई पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल मंजू केवट ने बताया कि लगभग 5 लारब का नुकसान हुआ गृहस्ती के साथ अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार उदय मंडलोई. पटवारी अमित एवं पुलिस विभाग की ओर से सरिता जाट ने पहुंचकर पंचनामा बनाया व वरिष्ठ अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु वस्तु स्थिति से अवगत कराया नागरिकों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की हैओंकारेश्वर के जागरूक नागरिक अनोखी लाल श्रीवास ने बताया टंकी के विस्फोट से आसपास क्षेत्र में कंपन के कारण घरों के बर्तन जमीन पर गिर गए गोमुख घाट पर आसपास की दुकान का सामान भी बिखर गया पास ही बने आकाशीय लगभग 150 फीट ऊपर गैस की टंकी उड़कर नीचे गिरी भगवान ओकारेश्वर मां नर्मदा की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई अनोखी लाल श्रीवास ने बताया कि लंबे समय से ओम्कारेश्वर का बालवाड़ी क्षेत्र में गैस की टंकी की बिक्री दो चार स्थानों पर हो रही है बालवाड़ी बारूद के ढेर पर खड़ा है कोई गंभीर हादसा ना हो इसके पूर्व जिम्मेदार एवं वरिष्ठ अधिकारी मामले को गंभीरता से लें क्योंकि पास में ही राशन की दुकान वह बड़ी बस्ती है

About Author

You may have missed