May 15, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

नगर परिषद द्वारा आज से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की,जुर्माने के डर से लोगो ने खुद हटाया अतिक्रमण

परिषद अमले के जाने के थोड़ी देर बाद वापस किया अतिक्रमण

बदनावर। नगर परिषद द्वारा आज से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की, जुर्माने के डर से लोगो ने खुद हटाया अतिक्रमण,परिषद अमले के जाने के बाद वापस किया अतिक्रमण। कलेक्टर डॉ पंकज जैन के निर्देशानुसार पर एवं एसडीएम कटारे के मार्गदर्शन में नगर परिषद द्वारा आज यातायात को बाधित करने वाले अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही शुरू की गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भंडारी के नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मचारियों का अमला आज पूरी मुस्तैदी के साथ अतिक्रमण हटाते नजर आया। परिषद ने बुधवार को नगर में मुनादी करवाये जाने के बाद आज सुबह 11 बजे से अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरूआत बड़ी चौपाटी से की यहाँ हाइवे पर स्थित वार्ड नम्बर 2 व 3 के मुख्य भाग के साथ ही हाइवे के डायवर्सन रोड़ को भी अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। नगर परिषद की टीम ने चौपाटी के अधिकांश भाग को आज व्यवस्थित करते हुए वहां से एस डी एम कार्यालय तहसील कार्यालय के साथ डायवर्सन रॉड पर अतिक्रमण हटाते हुए दुकानदारों को सख्त हिदायत दी व पुनः अतिक्रमण करने पर जुर्माना व प्रकरण दर्ज करवाने की चेतावनी दी। परिषद द्वारा बैजनाथ महादेव मंदिर के आसपास व बस स्टैंड सहित अन्य जगह पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक अशोक शर्मा, सब इंजीनियर सारँग पुराणिक, सब इंजीनियर वीरेन्द्र अलावा,प्रशांत माथुर,मनमोहन राठौड़,दरोगा भरत ऊंटवाल,कमलेश पाटीदार,राजेश राठौड़,कांतिलाल शर्मा,विश्वभर माथुर, सहित निकाय के कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों की पूरी टीम ने मुहिम में साथ रहकर कार्यवाही की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भंडारी ने बताया की आज से अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरू की है साथ ही लोगों को समझाइश भी दी जा रही है दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना व प्रकरण दर्ज की कार्यवाही की जाएगी । अतिक्रमण हटाओ मुहिम लगातार जारी रहेगी, नगर के पेटलावद रोड व अन्य मार्गो में प्रथम चरण में यातायात को बाधित कर रहे अतिक्रमण को हटाया जाएगा व हिदायत दी जाएगी। साथ ही दूसरे चरण में स्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। नगर के नागरिकों से अपील है की वे स्वेच्छा पूर्वक अतिक्रमण हटाकर निकाय को सहयोग करे अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माना व प्रकरण दर्ज की कार्यवाही की जाएगी।

About Author