May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर अनाम शहीदों की आत्मशांति हेतु महातर्पण का 18 वा॑ आयोजन संपन्न

बदनावर। भारत माता मंदिर शहीद गैलरी संस्था के तत्वावधान में आज सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर प्राचीन स्थल नागेश्वर महादेव मंदिर के पवित्र कुंड में ज्ञात अज्ञात अनाम शहीदों अमर क्रांतिकारियों व कोरोना का काल में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा शांति हेतु महातर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अखंड आश्रम के संचालक विशुद्धानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में आपने कहा कि यह अनूठा आयोजन अत्यंत प्रेरणादायी है कई बार हम अपने परिजनों को भी श्राद्ध पक्ष में भूल जाते हैं पर इस संस्था द्वारा लगातार 18 वर्षों से यह तर्पण कार्यक्रम करना अत्यंत स्तुत्य प्रयास है । इससे निश्चित ही ज्ञात अज्ञात अमर शहीदों व क्रांतिकारियों को आत्म शांति प्राप्त होगी । वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज सोमानी, चंद्रभानु सिंह सोलंकी आदि ने भी संबोधित किया । पवित्र कुंड में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य चढाकर पंडित सुरेश चंद्र शर्मा के आचार्यत्व के वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए महातर्पण किया गया । बाद में हवन कर शहीद गैलरी में भारत माता की आरती कर अमर क्रांतिकारियो की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम का संयोजन संस्था प्रमुख शेखर यादव ने किया । सुजीत धोडपकर ने संचालन किया । आभार माना संयोजक जगदीश भाटी ने । इस अवसर पर ओपी बना, ईश्वर सिंह डोडिया, रामचंद्र वर्मा, रितेश आर्य, मुकेशगिरी, मनोजगिरी, हेमंतगिरी, सुनील चौधरी, गोवर्धनलाल शर्मा, नवीन चौहान, कालूराम पाटीदार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं श्रद्धालु भी मौजूद थी ।

About Author