May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सर्वोदय श्री चॉदमलजी जैन फूलजीबा दृष्टि शिविर एवं गीता महोत्सव की तैयारियो हेतु भोपाल से बदनावार आया दल

बदनावर( धार)। अखिल भारतीय सर्वोदयी फूलजीबा दृष्टि शिविर की तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए राजधानी भोपाल से तीन सदस्यीय दल यहाँ पहुँचा |यह आठ दिवसीय शिविर आगामी माह 18 नवंबर को लोकाशाह मांगलिक भवन बदनावर में आरंभ होगा |सुप्रसिद्ध गाँधीवादी संत चॉदमल जैन फूलजीबा की स्मृति में उक्त समागम रखा गया है |जन संगठन दृष्टि व निर्दलीय प्रकाशन के इस आयोजन में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलो तथा हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, महाराष्ट्र एंव राजस्थान आदी राज्यों के आबाल वृद्ध, सृजनधर्मी भाग लेगे| वे समान शिक्षा व्यवस्था, जाति मुक्त व सर्वधर्म समभाव युक्त भारत ओर परस्पर मैत्री भाईचारा एवं समग्र व्यक्तिव विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां संपन्न करेगे |उनमें सामूहिक ध्यान प्रार्थना ,योग व्यायाम, श्रमदान, विमर्श, रैली, सहभोज व सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ आदि शामिल हैं | इस हेतु शिविर निदेशक प्रिंस अभिशेख अज्ञानी,दृष्टि के सचिव आजाद सिंह मारण व व्यवस्थापक अनिल राठौड़ यहॉ पहुँचे ओर उन्होंने शिविर संयोजक डॉ. पवन कुमार जैन फूलजीबा के साथ विचार विमर्श कर कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया |इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार जैन, राजेश जैन व विश्वास जैन आदि साथ थे | यहा उल्लेखनीय है कि 21 नवम्बर 1921 को जन्मे स्वर्गीय चॉदमल जैन फूलजीबा का यह जन्म शताब्दी वर्ष भी है | आपने स्वतंत्रता आन्दोलनो में सक्रिय भाग लिया ताउम्र विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में तल्लीन रहे तथा गॉधीवादी विचारों के प्रचार प्रसार के लिए विशेष रूप से जाने पहचाने जाते हैं | उनकी स्मृति में आहूत राष्ट्रीय सर्वोदयी फूलजीबा दृष्टि शिविर में साहित्य, समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा व धर्म आदि क्षेत्रों के शासकीय अशासकीय स्वयं सेवी सहभागी होंगे |उनमें हर जाति धर्म आयु वर्ग के महिला पुरुषों का समावेश रहेगा | शिविर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी आचार्य विनोबाभावेकृत गीताई पर प्रबोधन देने हेतु महाराष्ट्र के वर्धा जिला स्थित विनोबाधाम पवनार से ब्रम्हचारिणी माई प्रवीणा देसाई, भाविनी पारेख व ब्रम्हचारिणी मैथिली बिसी विशेष रूप से पहुँचेगी | आप आचार्य विनोबाभावेकृत गीता पर प्रवचन पर उद्धबोधन प्रदान करेगी |आयोजन अवधि में शिविरार्थियों को मास्क लगाने व संक्रामक वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर वांछित दूरी रखने और टीका की दोनों खुराक लगवाकर आने हेतु प्रतिबद्ध किया गया है |

About Author