May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

खेड़ा के ग्रामवासियों ने ग्राम पटवारी को खेड़ा हल्के मे यथावत रखने के लिए तहसीलदार को दिया ज्ञापन

बदनावर। ग्राम खेड़ा के निवासियों द्वारा आज तहसीलदार को ज्ञापन देकर खेड़ा में पदस्थ पटवारी आरीफ मंसूरी को खेड़ा हल्के में यथावत रखने की मांग की । ज्ञापन में बताया कि पटवारी आरिफ मंसूरी के कार्य से ग्रामवासी संतुष्ट है ग्राम खेरवा सके सुरेश जाट द्वारा ग्राम वासियों को भड़का पर पटवारी के खिलाफ 2% राशि मुआवजे में मांग संबंधित गलत झूठी शिकायत मंत्री महोदय व तहसीलदार को की गई। और सुरेश उज्जैन के पटवारी व अधिकारीयों से मिल कर मुआवजा राशि अधिक लेना चाहता है । चुंकि ग्राम पटवारी द्वारा समस्त कार्य बारीकियों से अध्ययन कर किए जा रहे हैं जिससे इनकी अधिक मुआवजा राशि लेने की योजना सफल नहीं हो पाई। साथ ही पटवारी द्वारा कोरोनाकाल के समय सतत् ड्यूटी करते हुए ग्राम वासियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। आज दिनांक 4 अक्टूबर को सुरेश द्वारा मुआवजा राशि मांगे जाने के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें जिन लोगों के नाम मुआवजा राशि लेने में नहीं है ऐसे लोगों के हस्ताक्षर करवाकर एवं स्वयं द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर ज्ञापन प्रेषित किया गया है अतः श्रीमान से निवेदन है कि पटवारी आरिफ मंसूरी को खेड़ा हल्के में यथावत रखते हुए जो लोग मुआवजे में फर्जी कार्य करवाना चाहते हैं उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावे।ज्ञापन पर कैलाश मुकाती, योगेश मुकाती, शुभम, सुनील पाटीदार, श्री राम पाटिल, दिनेश माली, रविंद्र, बाबूलाल, सुंदरलाल, चंपालाल, पन्नालाल, नंदकिशोर, सहित कई ग्रामवासियों ने हस्ताक्षर किए।

About Author