May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सोलापुर की चार हुतात्माओं पर डाक विभाग ने किया डाक टिकट जारी

बदनावर। भारतीय डाक विभाग द्वारा गांधी व शास्त्री जी की जयंती एवं आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के चार सितारों पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया यह टिकट 5 रूपए मूल्य वर्ग का होकर इस पर सोलापुर के चार अमर हुतात्मा (शहीदों) के चित्र प्रकाशित किया गया है। जिन्हें सम्पूर्ण देश हुतात्मा के नाम से जानता है। हुतात्मा से आशय वे महान विभूति जिन्होंने किसी नेक काम करने के लिए अपने जीवन की आहुति देने का साहस पूर्ण कार्य किया हो।उक्त जानकारी देते हुए डाक टिकट संग्राहक ओम पाटोदी ने बताया कि सोलापुर के इतिहास में जिन चार शहीदों के नाम दर्ज हैं, वे बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं, उनके नाम मलप्पा धनशेट्टी, किसन सारदा, जगन्नाथ शिंदे और कुर्बान हुसैन हैं। उनकी याद में सोलापुर शहर में हुतात्मा चौक है और यहां का संगीत उद्यान प्रसिद्ध है। सोलापुर में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में उस समय युवा टीम ने जुलूस निकाला। जगन्नाथ शिंदे ने इसमें भाग लिया था। भीड़ में से कुछ लोग शिंडी के पेड़ काटने के लिए रूपभवानी मंदिर क्षेत्र में गए थे। जगन्नाथ शिंदे को सरकार ने गिरफ्तार कर लिया और चार अन्य शहीदों पर 12 जनवरी, 1931 को पुणे की यरवदा जेल में मुकदमा चलाया गया और उन्हें फांसी दे दी गई।

About Author