October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

जैविक खेती का भविष्य उज्ज्वल है,यहाँ के किसान भी जैविक खेती अपना ले तो निश्चित ही पूरे देश में एक अलग ही छाप छोड़ेगा-मंत्री दत्तीगांव

बदनावर।कृषि के लिए जाने जाते हैं।यदि यहाँ के किसान भी जैविक खेती अपना ले तो निश्चित ही पूरे देश में एक अलग ही छाप छोड़ेगा।आज यहां पर जो बायो प्लांट लगा है।उसका सदुपयोग करके गांव के चरित्र को सार्थक करे।उक्त बात औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने ग्राम मुलथान में एचडीएफसी बैंक द्वारा बाएफ रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से समग्र ग्रामीण विकास योजना एवं डिजिटल स्मार्ट क्लास का उद्घाटन व हस्तांतरन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।उन्होने कहा कि मुलथान एक उन्नत ग्राम है।आपकी संस्था के सहयोग से ओर भी तरक्की करेगा। आज यहां के शासकीय विद्यालय में जो स्मार्ट क्लास प्रारम्भ की गई।वो यहां के छात्रों के अध्ययन में मिल का पत्थर साबित होगी।हमारे गांवो में प्रतिभाएं तो अनेक है लेकिन संसाधनों व अवसरों के अभाव में निखर नही पाती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रगे बैंक के जोनल हेड सुनील पंजवानी ने कहा की जनसहभागिता से ही सभी कार्य सम्पन्न होते हैं।। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बैंक के क्लस्टर हैड कपिल बदलानी, बायफ के स्टेट हैड प्रदीप घोसे, समाज सेवी मनोज सोमानी, शाखा प्रबंधक विवेक कुमार सिंह, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नारायण सिंह देवड़ा, पवन डोड, तेजु पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान उपस्थित थे। प्रारंभ में बैंक व संस्था की ओर से अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। शाखा प्रबंधक विवेक कुमार सिंह, बायफ से मैनेजर पवन पाटीदार, मैनेजर मधुरा चौधरी, बैंक से मृतुन्जय कुमार, राहुल दुबे,नयन आचार्य,शुभम जैन ने स्वागत किया। बायफ के मैनेजर पवन पाटीदार एवं मधुरा चौधरी ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारिगण एसडीएम वीरेंद्र कटारे, तहसीलदार अजमेर सिंह गोड़,जनपद सीईओ तीजा पंवार ,राजस्व विभाग के रीडर संदीप द्विवेदी,मंडी सचिव आरएस वसुनिया,पुलीस थाना प्रभारी सी बी सिंह,नगर परिषद C M O आशा भंडारी एवं जिला सहकारी बैंक महा प्रबंधक राम सिंह वसुनिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन शोएब कुरेशी व मधुरा चौधरी ने किया। अंत मे बैंक के क्लस्टर हेड कपिल बदलानी ने आभार माना।

About Author

You may have missed