May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

उज्जैन जिले के 12 लोगों की राजस्थान मे सड़क हादसे में मौत

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के 12 लोगों की राजस्थान में सड़क हादसे में मौत हो गई। ये लोग आज सुबह श्रीबालाजी दर्शन करने जा रहे थे। सभी 18 लोगों 12 सीटर तूफान जीप में सवार थे। जीप को नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया है। छह लोग गंभीर घायल हैं।उज्जैन से 55 किलोमीटर दूर स्थित सज्जन खेड़ा और दौलतपुर गांव से लोग राजस्थान के धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए गए थे। घट्टिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि गांव से 40 लोग 3 गाड़ियों में सवार होकर रविवार शाम को गए थे। करणी माता के दर्शन के बाद दो गाड़ियां दर्शन के लिए रामदेवरा चली गईं, जबकि तूफान जीप के लोग बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे।ट्रेलर की टक्कर के बाद शव जीप में फंस गए। हादसे के बाद तूफान जीप में गंभीर रूप से फंसे लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। हादसे के दौरान स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। हादसे में लीला बाई, सजन बाई, संतोष, उमराव, राधाबाई, संपत बाई, गोपाल, तेजूबाई, सुमित पुत्र संतोष, प्रवीण पुत्र रामचंद्र, साहिल पुत्र धर्मेंद्र और रमेश पुत्र भागीरथ की मौत हो गई।

About Author