May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बिजली कर्मचारी करेंगे एक दिवसीय कार्य बहिष्कार

बदनावर । धार 17 श्रमिक संगठनों के मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में म. प्र. बिजली निगम के निजीकरण संविदा कर्मियों के नियमितीकरण आउटसोर्स कर्मचारियों का कंपनीयों में सिविलियन व कोरोना से मृत बिजली कर्मियों को कोरोना योद्धा करने की मांगों को लेकर आंदोलन का शंखनाद किया जा चुका है। इसी क्रम में 7 अगस्त को संपूर्ण जिले में एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि ने बताया कि म.प. में बिजली कंपनियों का अगर निजीकरण किया जाता है तो कर्मचारियों के नुकसान के साथ ही सम्मानीय बिजली उपभोक्ताओं को भी महंगी बिजली मिलेगी क्योंकि शासन द्वारा देय सब्सिडी निजीकरण के साथ समाप्त हो जाएगी। 7 अगस्त को सभी बिजली अधिकारी व कर्मचारी अत्यवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी कार्य नहीं करेंगे इससे उपभोक्ताओं के विद्युत सुधार कार्य प्रात 9 बजे से शाम 5 बजे तक नहीं हो सकेंगे । इस हेतु उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए संयुक्त मोर्चा द्वारा खेद व्यक्त करते हुए जनहित में सहयोग की अपील की है।

About Author