May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, बढे हुए बिजली बिल वापस लेने की मांग की

सरदारपुर(आज़ाद अग्निहोत्री) । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के निर्देशानुसार गुरूवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राजगढ मे मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय मे मध्यप्रदेश मे लगातार बढते हुए बिजली के बिलो को लेकर एवं सरदारपुर तहसील मे विद्युत की समस्या के संबंध मे धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान विद्युत विभाग के कनिष्ठ अधिकारी श्याम रायकवार से भी बढते बिजली बिलो के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गई। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा महंगाई के इस दौर मे लगातार बिजली महंगी की जा रही है जिसके कारण घरेलु उपभोक्ताओ के बिजली बिल 1000 से लेकर 15 हजार रूपये तक के आ रहे है। युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय जो बिजली बिल 100-200 रूपये तक आ रहे थे वही बिजली बिल आज भाजपा की सरकार मे हजारो रूपये के आ रहे है, बिना मीटर रीडिंग लिए बिजली बिल दिये जा रहे है जिससे उपभोक्ताओ का बजट गडबढा रहा है एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे भी विद्युत की समस्या है। धरना प्रदर्शन मे प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी सुरेन्द्रसिंह पटेल, सरदारपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव, राजगढ न.प. उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, कोदरसिंह पटेल, नरसिंह हामड, रतनलाल पडियार, दिनेश चौधरी, अंसार खान, राधेश्याम जाट, केकडिया डामोर, अनिल नर्वे, रडु भूरिया, राजेश यादव, जीवन धाकड, मांगीलाल डामर, लोकेन्द्रसिंह दरबार, भरत देवडा, बाबुलाल मेडा, राहुल भायल, अर्जुन चौहान आदि उपस्थित रहे।

About Author