October 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

अमका झमका में जयस की बैठक सम्पन्न हुई

सरदारपुर(आज़ाद अग्निहोत्री):- जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) सरदारपुर ने अमझेरा ब्लॉक के अमका झमका धाम अमझेरा पर सामाजिक बैठक रखी गई थी जिसमे आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने पर चर्चा की गई। साथ ही सरदारपुर विधानसभा के 16 पंचायत व 5 ब्लॉक जयस अध्यक्ष ओर सरदारपुर महासचिव मोहन पटेल की नियुक्ति व कार्यकारिणी गठित की गई। बैठक सरदारपुर जयस अध्यक्ष अखिलेश डामोर की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू मेहरा धार जिला उपाध्यक्ष, मनावर तहसील जयस प्रभारी सुनील चौहान एवं सुनील स्टार चौहान विशेष अतिथि सरदापुर, जयस संरक्षक भारत सिंह खराड़ी, तहसील प्रभारी सुनील डामोर, तहसील प्रवक्ता अनिल नर्वे, उपाध्यक्ष विदेश गणावा, भीम आर्मी गंधवानी तहसील अध्यक्ष विजय महोनिया, अशोक सिगार, प्रवीण कटारा, रामप्रसाद भूरिया, गोपाल डामोर एवं साथ ही इस अवसर पर जयस आदिवासी कर्मचारी अधिकारी समन्वय संघ(जकास) की सरदारपुर तहसील स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सरदारपुर तहसील के जकास अध्यक्ष हिमतसिंह सिंगार, उपाध्यक्ष महेश नलवाया, कोषाध्यक्ष भारतसिंह खराड़ी को जकास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश महावी, महासचिव ध्रुव चौहान की अनुशंसा पर सर्वानुमति से मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीके कमल राज ने किया व कार्यक्रम का आभार मोहन पटेल ने रखा। मुख्य अतिथि राजू मेहरा ने कहाँ की जयस के सभी युवाओं को आगामी चुनाव मे भागीदारी हो इसके लिए अभी से अच्छी तैयारी करे तथा जयस संगठन को ग्रामीण क्षेत्र मे मजबूत करे ताकि भविष्य मे हम अपने हक व अधिकारों को प्राप्त कर सके। मनावर जयस प्रभारी ने कहाँ की वर्तमान मे युवाओं को सेवधानिक दायरे मे अनुशासन पूर्वक ग्रामीण क्षेत्रों मे जयस को मजबूत करे तथा धर्म, जाति विशेष पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी ना करे और आगामी 9 अगस्त के सप्ताहिक कार्यक्रम हेतु अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर सें परमिशन लेवे।

About Author

You may have missed