October 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

घटक संघठन के संयुक्त मौर्चा ने विधायक ग्रेवाल को सौंपा ज्ञापन

सरदारपुर(आज़ाद अग्निहोत्री):- सोमवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 17 घटक संघठन के अधिकारियो एवं कर्मचारियो के संयुक्त मोर्चा ब्लाक इकाई सरदारपुर द्वारा क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल को उनके निवास पर ज्ञापन सौंपकर 52 हजार गॉव एवं 313 जनपद व जिलो मे राज्य संवर्ग के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियो की महत्वपूर्ण मांगो का निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखने की मांग की। ज्ञापन मे बताया गया है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 17 घटक संघठनो के अधिकारियो एवं कर्मचारियो की मांगो का निराकरण हेतु संयुक्त मोर्चा दिनांक 22 जुलाई 2021 से अनिश्चित कालीन कार्यालय एवं कलम बन्द हडताल पर बैठे हुवे है। विधायक ग्रेवाल द्वारा संघठनो की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने एवं विधानसभा मे भी रखने की बात कही। पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 17 घटक संघठनो मे ग्राम रोजगार सहायक संघ, पंचायत सचिव संघठन, मनरेगा कर्मचारी संघठन, म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी संघ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघठन, अभियंता संघ, जिला/जनपद कर्मचारी संघ, म.प्र. पंचायत समन्वयक अधिकारी संघ, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर संघ, सोशल आडिट स्टाफ वेलफेयर एसोसियशन, सहायक विस्तार अधिकारी संघ, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण संघ, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण संघ, मध्यप्रदेश कम्प्युटर ऑपरेटर महासंघ, मध्यान्ह भोजन ग्रामीण संघ, डी.आर.डी. संघ, वाटरशेड संविदा अधिकारी/कर्मचारी संघ शामिल है। ज्ञापन देते समय सचिव संगठन अध्यक्ष अजयपालसिंह राठौर, आशुतोष त्रिवेदी, गोपाल कुमावत, मनोहर चौयल, सिध्दनाथ गोयल, हमीरसिंह नर्वे, बहादुर खराडी, बलराम मारू, विपीन जोशी, कैलाश कन्नौज, दिनेश मावी आदि उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed