May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मुख्यमंत्री उज्जैन को देंगेअत्याधुनिक होजयरी वस्त्र निर्माण इकाई की सौगात

उज्जैन -: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल 11 जुलाई को उज्जैन आ रहे हैं। पहले वे यहां सोयाबीन प्लांट वाली भूमि पर अत्याधुनिक होजयरी वस्त्र निर्माण इकाई का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद पं.सूर्यनारायण संकुल में डोंगला तहसील महिदपुर में निर्मित किये गये ऑडिटोरियम का ई-इनागरेशन करेंगे। साथ ही माधव नगर हॉस्पिटल व नागदा में स्थापित किये गये ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे। कार्यक्रम में उज्जैन जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाली 41 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सम्मान भी करेंगे। मुख्यमंत्री इसी के साथ स्मार्ट सिटी के विभिन्न आठ निर्माण कार्य जिनकी लागत 52 करोड़ रुपये है, का शिलान्यास भी करेंगे।बेस्ट कॉर्पोरेशन अपनी वस्त्र निर्माण इकाई में 60 करोड़ रुपये का निवेश करेगा |मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को सोयाबीन प्लांट की जमीन पर जिस अत्याधुनिक वस्त्र इकाई का भूमि पूजन करने जा रहे हैं, उसका निर्माण बेस्ट कॉर्पोरेशन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। उज्जैन प्रोजेक्ट में उक्त कंपनी की वस्त्र निर्माण सहयोगी इकाई द्वारा 60 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। यहां पर एक हजार गारमेंट मेन्युफेक्चरिंग मशीनों का प्लांट लगाया जा रहा है। इस प्लांट के लगने से चार हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। उक्त प्‍लांट 31 मार्च 2022 के पूर्व बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

About Author