May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में हटाया गया टांडा बोरी मार्ग का अतिक्रमण

धार -: बलवारी से खेड़ा तक बन रहे 110 किमी टू लेन मार्ग का निर्माण जारी है। इसके अंतर्गत टांडा बोरी मार्ग पर टांडा में बाधक बन रहे अतिक्रमण को गत दिवस धार कलेक्टर अलोक कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीएम विवेक कुमार द्वारा हटवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिक्रमण धारियो को पूर्व में तीन बार अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए जा चुके थे। तहसीलदार कुक्षी एसके डाबर ने बताया कि एसडीएम विवेक कुमार, एसडीओपी ए वी सिंह,टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल पूरे अमले के साथ टांडा बोरी मार्ग चौराहे पर पहुँचे तथा 8 अतिक्रमण धारियो की गुमटियों को हटाने की कार्यवाही शुरू की। घुमटी धारियो के निवेदन पर एसडीएम विवेक कुमार द्वारा घुमटियो में रखे सामानों को हटाने का समय दिया गया। ततपश्चात जेसीबी व पोकलैंड मशीन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गईं। मार्ग निर्माण कम्पनी श्रीजी इंफ्रास्पेक प्रा.क. के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि मार्ग निर्माण में बाधक बन रहे अतिक्रमण के हटने के बाद अब यहां काम शुरू कर दिया गया है। कुक्षी राजगढ़ मार्ग से मिल रहे टांडा बोरी मार्ग पर गाँव मे 12 मीटर चौड़ा कांक्रीट रोड बनेगा। रोड के दोनों साइड डेढ़ डेढ़ मीटर के पेबर्स ब्लॉक लगेंगे व उसके बाद एक मीटर नाली निर्माण होगा। उक्त मार्ग के बनने से क्षेत्र वासियो को गुजरात जाने के लिए सबसे सुगम मार्ग हो जाएगा।

About Author