May 9, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर को मंत्री पद से हटाने हेतु जयस द्वारा ज्ञापन दिया गया

बदनावर -: प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर द्वारा अपने शासकीय दौरे के दौरान धार जिले के ग्राम गुजरी के नदी में विषैले केमिकल उत्सर्जित होने के कारण मृत जीव जंतु मछलियां को देखकर स्थानीय आदिवासी द्वारा निराकरण कराने हेतु मंत्री उषा ठाकुर से मिलकर अपनी बात रखी। मंत्री उषा ठाकुर ने आदिवासियों से कहा कि “आप ऐसे विचित्र जगह पर क्यों बसे हो, तुमने बसने से पहले क्या व्यवस्था देखी? तुमने तकलीफ वाली जगह क्यो चुनी । किसी ने नहीं कहा तुम ऐसी जगह आकर बसों” संवैधानिक पद पर रहते हुए मंत्री का उपरोक्त बयान आदिवासी समाज के लिए बहुत ही अपमानजनक एवं अशोभनीय है। ऐसी टिप्पणी से अप्रत्याशित रुप से सिद्ध होता है कि मंत्री उषा ठाकुर आदिवासियों की गरिमा का सीधे अपमान कर रही है। साथ ही 5 वी अनुसूची का उल्लंघन कर रही है। जिससे संपूर्ण आदिवासी समाज आक्रोशित है। आदिकाल से प्रकृति की गोद मे रचे,बसे,अपनी एक अलग संस्कृति परम्परा की विशेष पहचान रखने वाले,जल जंगल जमीन को बचाये रखने वाले आदिवासी मूलभूत सुविधा की मांग कर मंत्री से निवेदन करने गए थे । समस्या का समाधान न करते हुए इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य निजी शासकीय और सामाजिक तौर पर समुदाय को स्वीकार नहीं है। मंत्री उषा ठाकुर द्वारा पहले भी आदिवासियों के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी की गई हैं।जिससे आदिवासी समाज हमेशा अपमानित महसूस करते रहा है। जिससे मंत्री को सवैधानिक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है।जिसके विरोध में आज आदिवासी समुदाय एवँ जयस बदनावर द्वारा राज्यपाल महोदया के नाम थाना प्रभारी कानवन को ज्ञापन देकर मंत्री उषा ठाकुर को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की साथ ही जल्द से जल्द मंत्री पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफ. आई. आर.दर्ज करने की मांग की कार्रवाई न होने की स्थिति में जयस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा । जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।इस अवसर पर भेरूलाल वसुनिया,कन्हैयालाल मुनिया,गोवर्धन मुनिया,कमल डामर,अजय-विजय डामर,ईश्वर मोरी,अजय बारिया,विजय भूरिया,जितेंद्र वसुनिया,कान्हा मुनिया,शोभाराम कटारा, रवि डामर ,गोपाल मुनिया उपस्थित थे । ज्ञापन का वाचन सन्तोष मुनिया,जयस संरक्षक बदनावर द्वारा किया । आभार अजय डामर ने माना । जानकारी राधेश्याम मण्डलोई जयस प्रवक्ता बदनावर द्वारा दी गई ।

About Author