October 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

Oplus_0

विश्व आदिवासी दिवस पर बदनावर में धूमधाम से निकाला चल समारोह,आदिवासी वेशभूषा में शामिल हुए युवा

बदनावर। विश्व आदिवासी दिवस आज नगर समेत अंचल में मनाया गया। आदिवासी समाज व जयस द्वारा धूमधाम से चल समारोह निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने शामिल होकर जय जोहार के नारे लगाए। चल समारोह इंद्रप्रस्थ कालोनी से शुरू हुआ।

6 डीजे के साथ जमकर थिरके युवा

चल समारोह 6 डीजे के साथ शुरू हुआ। जिसमें समाजजन परंपरागत वेशभूषा पहनकर व हाथों में तीर कमान लेकर शामिल हुए। ग्रामीण अंचल से आए युवा जोश व जुनून के साथ गले मे पीला गमछा ओर झंडा लेकर चल रहे थे। चल समारोह में प्रसिद्ध आदिवासी लोक गायक व डांसर ईईश्वर मोरी व जया मुनिया ने उनकी टीम द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। आदिवासी गानों पर समाज के युवा जमकर थिरकते हुए चल रहे थे। इस दौरान चल समारोह का नगर में विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचा। जहां पर सभा के पश्चात समापन हुआ।

About Author

You may have missed