May 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

प्रधानमंत्री आवास योजना ने पक्के आशियाने का सपना किया साकार -उद्योग मंत्री दत्तीगांव

नगर परिषद ने 90 हितग्राहियों के खाते में 51 लाख रुपए डाले

बदनावर। यहां नगर परिषद द्वारा बुधवार को परिषद के प्रांगण में प्रधानमंत्री आवास योजना का हितग्राही लाभ वितरण कार्यक्रम प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव ने की। राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सराफ, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जहाँगीर लाला, पूर्व नप अध्यक्ष प्रेमचंद्र परमार, भाजपा नगर अध्यक्ष अक्षय शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रजेंद्र भट्ट, जन भागीदारी अध्यक्ष विवेक पाटीदार  आदि विशेष अतिथि रूप में मंचसीन थे। नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव ने स्वागत भाषण देकर नगर में परिषद द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, पार्षद भारती राठौड़, अनिता चौहान, झन्नूबाई सिर्वी समेत निकायकर्मियो ने अतिथियो का स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दत्तीगांव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका पक्का आशियाना बने और घर के लोग पक्की छत के नीचे रहे। इस सपने को साकार करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना एक ऐसी योजना है, जिसने हर गरीबों का आशियाने का सपना पूरा किया है। योजना के लागू होने के बाद अब हमें कच्चे मकान देखने को ज्यादा नही मिलते। दत्तीगांव ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओ को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बना रही है। सरकार ने योजना में रियायत देते हुए दूसरे चरण का पंजीयन पुनः शुरू कर दिया है। जो महिलाएं लाभ लेने से वंचित रह गई थी वे अपना फार्म जमा करे। कार्यक्रम को अन्य अतिथियो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पार्षद जितेंद्र शर्मा ने किया। आभार सीएमओ मनोज कुमार मौर्य ने माना।

सिंगल क्लिक से राशि की ट्रांसफर

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित 90 हितग्राहियों को कुल 51 लाख रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। जिसमे अंतिम किश्त के रूप में 78 हितग्राहियों के खाते में पच्चास पच्चास हजार रुपए व 12 हितग्राहियों के खाते में प्रथम व दूसरी किश्त के रूप में एक एक लाख रुपए डाले गए। कार्यक्रम में हितग्राहियों को संबल कार्ड भी वितरित किए गए। वही पीएम स्वनिधि योजना के तहत 2 हितग्राही को पच्चास पच्चास हजार रुपए के लोन तथा 1 हितग्राही को दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत पच्चास हजार का लोन का स्वीकृति पत्र अतिथियो ने वितरित किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राहियों समेत निकायकर्मी उपस्थित थे।

About Author