May 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

श्री हरदेव लाला( हरदेश्वर महादेव) मंदिर मैं महादेव के प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

दसई( जगदीश पटेल)। नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित श्री हरदेव लाला मंदिर परिसर में स्थित श्री हरदेश्वर महादेव के प्रथम स्थापना दिवस पर मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रम हुए । जिसमें प्रातः 8 बजे से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया कर भगवान भोलेनाथ एवं हरदेवलाला भैरवनाथ का दिव्य श्रृंगार अश्विन पाटीदार एवं मनोज पाटीदार द्वारा किया गया। श्रृंगार के पश्चात आरती की गई एवं प्रसादी का वितरण किया गया रात्रि में 8 बजे से श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर सुंदरकांड समिति के भजन गायक गोपाल पाटीदार जीवन सर और साथी एवं नगर के भजन गायक आशीष चावड़ाा, पंडित पंकज शास्त्रीी, दिनेश काठा,संदीप बारोट आदि भजन गायक ने भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति दे कर समा बांध दिया वाद्य यंत्र में ढोलक पर खिलेड़ी के ओम प्रकाश पाटीदार,प्रदीप बारोट, पेट पर दिनेश जाट एवं प्यानो पर दिनेश काठा एवं संदीप बारोट सहित अन्य कलाकारों ने वाद यंत्रों पर प्रस्तुति दी कार्यक्रम 12:30 बजे तक चलाा। जिसके बाद पंडित पंकज शास्त्री के मार्गदर्शन में आरती की गई एवं प्रसादी का वितरण किया गयाा। श्रावण माह के अवसर पर श्री हरदेश्वरमहादेव मंदिर में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रुद्रा अभिषेक का आयोजन चल रहा है जो निरंतर 2 महीने तक चलेगा।

About Author