October 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

अमर शहीद नायब सूबेदार रविंद्र सिंह राठौर की पुण्यतिथि पर गृह ग्राम पाना में श्रद्धांजलि अर्पित की

खिलेड़ी। शहीद राठौर की स्थायी स्मृति बनी रहे उसके लिए स्मृति वाटिका का निर्माण हम सबकी पहली पहल होगी। हम सभी मिलकर उसके लिए कार्य करें। वाटिका का यह निर्माण शहीद राठौर की वीरता को सच्चा नमन होगा। वाटिका के लिए जिला पंचायत के माध्यम से हरसंभव प्रयास किये जायेंगे।

इसका निर्माण हम सब की सहभागिता से होगा, जो युवाओं के लिए प्रेरक होकर देश सेवा की अलख जगाएगी।

उक्त विचार रविवार को शहीद रविन्द्र सिंह राठौर की 22 वी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिला पंचायत सदस्य विक्रम पटेल ने व्यक्त किये। शहीद रविन्द्र सिंह राठौर स्मृति संस्था पाना के तत्वावधान में आयोजित ‘शहादत को नमन, को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह राठौर टिंकू बना ने कहा कि इस माटी व शहीद राठौर की शूरता को जितनी बार नमन किया जाए वह कम हैं। इनका देश प्रेम व समर्पण युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक है। प्रारंभ में समाधि स्थल पर शहीद राठौर की धर्मपत्नी प्रताप कुंवर राठौर, परिजन सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में प्रतिमा स्थल पर शहीद के पुत्र विश्वजीत सिंह राठौर, पुत्री व दामाद दिव्या हेमेंद्रसिंह सोलंकी, संध्या रजत सिंह पंवार, भ्राता मदन सिंह राठौर, बिड़वाल मंडल अध्यक्ष पवन डोड, बदनावर कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, प्रभारी राजस्व निरीक्षक काशीराम सापलिया आदि ने वीर बलिदानी के उदघोष के साथ माल्यार्पण कर नमन किया। भारतीय सेना से 22 वर्षो बाद विगत दिनों ही सेवानिवृत्त हुए सैनिक एवं बलिदानी राठौर के भतीजे योगेंद्र सिंह राठौर ने 22वी पुण्यतिथि पर कहा कि यंहा बैठकर वंहा की मुसीबतों व परेशानियों की हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं अब आधुनिकता आ गई है लेकिन शहीद राठौर साहब का सेवा काल विषम परिस्थितियों से भरा रहा है, युवा पीढ़ी यदि बलिदानियों की शहादत पर स्मरण व पदचिन्हों पर चलने का अनुसरण करें तो ये सही मायने में उनकी कुर्बानी को श्रद्धांजलि होगी। शहीद स्मृति संस्था अध्यक्ष दिनेश रघुवंशी, रामकरण पटेल, सरपंच शंकर सिंह चूंडावत, पवन डोड, नितेन्द्र सिंह राठौर ने अपने विचार रखे। शहीद की पत्नी प्रतापकुंवर राठौर का तहसील पत्रकार संघ बदनावर की और से अध्यक्ष गोवर्धन सिंह डोडिया, कमलेश राव पवार, पंकज गुजराती, अनवर मंसूरी,राहुल बैरागी, कृष्णा मारू आदि ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव रूप सिंह बगड़ावत, सुरेश भूत, मनोहर सिंह पटेल,पर्यावरणविद अमृत लाल पाटीदार,नंदराम सीरवी, विनीत बैरागी आदि उपस्थित थे।संचालन अनवर मंसूरी ने किया। शहादत दिवस पर दिन भर जनप्रतिनिधियों के आने का क्रम जारी रहा। दिन में पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह चौहान, पूर्व सांसद प्रतिनिधि शिवराम सिंह रघुवंशी, कुलदीप सिंह, राजपूत करनी सेना, उण्डेश्वर धाम समिति आदि ने पाना पहुंचकर शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

About Author

You may have missed