April 25, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

आचार्य ऋषभ चंद्र सुरिश्वर महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि गरीबों को भोजन एवं पशुओं को चारा खिला कर मनाई गई

श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन एवं गुरुपद महा पूजन पढ़ाई गई

 

बदनावर। जीव दया प्रेमी ज्योतिष सम्राट परम पूज्य आचार्य श्री ऋषभ चंद्र सुरिश्वर जी महाराज साहब की द्वितीय पुण्यतिथि आचार्य श्री द्वारा स्थापित श्री शंखेश्वर पुरम तीर्थ पर श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाई गई। जीव दया एवं मानव सेवा आपकी प्रथम सोच थी एवं इसी सोच के अनुसार तीर्थ परिसर में गरीबों को भोजन एवं पशुओं को चारा खिलाया गया। प्रातः स्नात्र पूजन के पश्चात गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं आरती उतारी गई साथ ही सूर्य महिला मंडल द्वारा श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन एवं सागर महिला मंडल द्वारा गुरुपद महा पूजन पढ़ाई गई।

इन दोनों मंडल के साथ ही सामायिक मंडल, नवरत्न महिला मंडल ,राजेंद्र जैन महिला परिषद भी उपस्थित थे जिनका लाभार्थी परिवार द्वारा बहुमान किया गया। तीर्थ परिसर में प्रातः से लगाकर संध्या तक श्रद्धालुओं ने आकर अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। नवकारसी सहित आज के सभी आयोजन का लाभ मुनि श्री रजत चंद्र विजय जी महाराज साहब की प्रेरणा से स्वर्गीय शांतिलाल जी बोहरा की स्मृति में गुरु भक्त विजय कुमार पुनीत कुमार वोहरा परिवार ने लियाआयोजन में तीर्थ के ट्रस्टी श्री कैलाश वोहरा, नरेंद्र मोदी, बड़नगर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुकमाल जैन, बदनावर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक मोदी ,मालवा महासंघ के अध्यक्ष संतोष मेहता , अमित जैन विकी,हेमंत मोदी ,विमलेश पगारिया, पुष्पेंद्र पगारिया ,नरेंद्र मुणत , राजेंद्र बोकड़िया, प्रीतेश मोदी सुरेश बोहरा,अनील ललवानी, संजय वोहरा एवं रतलाम श्री संघ के लगभग 100 सदस्य के साथ ही बड़नगर श्री संघ , बलोदा श्री संघ सहित नगर एवं आसपास के श्रद्धालु उपस्थित थे रात्रि में आरती का भी सुंदर आयोजन हुआ। लाभार्थी परिवार द्वारा सभी को प्रभावना वितरित की गई।

About Author