April 25, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर में अंबेडकर प्रतिमा का हुआ अनावरण,बाबा साहब आंबेडकर को हमेशा याद किया जाएगा -दत्तीगांव

नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन भी हुए

बदनावर। अंबेडकर जयंती के अवसर पर शुक्रवार रात नगर परिषद द्वारा यहां जेल रोड पर स्थित अंबेडकर भवन में अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस मौके पर समारोहपूर्वक डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया व लाखों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि रूप में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रजनीश मालवीय, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र धोका, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जहांगीर लाला, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर, भाजपा अजा मोर्चा नगर अध्यक्ष आकाश ऊंटवाल, अजजा मोर्चा नगर अध्यक्ष मुकेश मालीवाड़, समाज अध्यक्ष फूलचंद बड़गौता, भाजपा कार्यसमिति सदस्य मितेश शर्मा आदि मंचासीन थे।

नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव, सीएमओ मनोज कुमार मौर्य, नपा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, वार्ड पार्षद बबिता नागल, पार्षद भारती राठौड़, अनिता चौहान, झन्नू बाई सिर्वी, सुखराम देवदा, चेनाबाई डावर समेत प्रवीण चावला, कालूराम सोलंकी, राजेन्द्र मारू, बादल साहू, मुकेश बोरझालिया, विशाल रील, पवन चावला, सुरेश राठौड़, संतोष चौहान, दीपक जाधव आदि ने स्वागत किया। नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर को हमेशा याद किया जाएगा। उनका जीवन देश मे जातपात को दूर करने और पिछड़ो को सम्मान दिलाने की कोशिश में व्यतीत हुआ। हमे समाज मे सामाजिक समरसता का भाव लेकर काम करना है। कार्यक्रम को अग्रवाल व मालवीय ने भी संबोधित किया।

रस्सी खींचकर किया मूर्ति का अनावरण

कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत करीब 92.50 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को बांटे। जिसमे योजना की पहली किश्त के 2, दूसरी किश्त के 14 व तिसरी किश्त के 153 हितग्राहियों के नाम शामिल है। साथ ही नगर में जूते पालिश करने वाले 15 लोगो को लोहे की पेटियों का भी वितरण किया गया। वही संबल योजना के तहत 2 महिलाओ की मौत होने पर अनुदान सहायता राशि के कुल 6 लाख के चेक भी परिजनों को दिए गए। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियो ने परिसर में स्थापित आंबेडकर की मूर्ति का रस्सी खींचकर अनावरण किया। इसके पश्चात यहां आंबेडकर परिसर में बनने वाले करीब 10 लाख लागत के सीसी रोड का भुमिपुजन भी किया गया। इसके अलावा वार्ड 13 में शरीफ भाई की गली से आंबेडकर भवन के पीछे गली में 8.10 लाख लागत से बने सीसी रोड का लोकार्पण, नगर के वार्ड 2 सिंधिया कालोनी में 3.46 लाख लागत से बने सीमेंट कांक्रीट सड़क व वार्ड 10 अरिहंत कालोनी में 17.50 लाख लागत से बने सीसी रोड़ व भूमिगत डेनेज लाइन का लोकार्पण किया। संचालन मनोज सोलंकी ने किया। आभार समाजिक कार्यकर्ता प्रवीण चावला ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वाल्मिकी समाज के समाजजनों समेत वार्डवासी, निकायकर्मी उपस्थित थे।

1 करोड़ 88 लाख की मिली स्वीकृति

उधर स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0, के अंतर्गत यहां नगर के वार्ड 15 में स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में लिगेसी वेस्ट डंपसाइट रेमेडीएशन परियोजना की तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृत मिल गई है। यहां 1 करोड 88 लाख की लागत से यहां ट्रीटमेंट निष्पादन मशीन स्थापित की जाएगी। जिसमें वर्षो से जमा कचरे को मशीन द्वारा नष्ट किया जाएगा। नपाध्यक्ष मीना यादव ने बताया कि योजना के लिए टेंडर जारी हो गए है। एक माह के बाद टेंडर खुलने के बाद काम शुरू हो जाएगा।

About Author