October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पाँच दिवसीय शिव महापुराण कथा की तैयारियों का समिति ने किया निरीक्षण

बदनावर। अति प्राचीन तीर्थ स्थल कोटेश्वरधाम में आगामी 24 मार्च से पाँच दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा प्रारंभ होगी। जिसको लेकर धरातल पर व्यापक तैयारियाँ तेज हो गई है। टेन्ट व्यवस्थापक द्वारा कथा के दौरान रुकने वाले धर्मालुओं के उपयोग में लिये जाने वाला भोजन परिसर चद्दर की दीवार बनाकर तैयार कर दिया गया है। भव्य आयोजन की व्यवस्था का अवलोकन करने के लिए कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की निरीक्षण समिति में शामिल उनके भानजे समीर शुक्ला ने कथा स्थल का अवलोकन किया। अवलोकन समिति में उदित पाण्डे, शुभम राठौड़, अमन पाण्डे आदि शामिल थे। मंच व्यवस्था, मेला व्यवस्था, भोजन परिसर आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये एवं मंदिर पूजारी मंगल भारती के सानिध्य में समीर शुक्ला ने पूजा-अर्चना के साथ शिवलिंग का अभिषेक किया।

गौरतलब है कि स्व. शिवकुमार सिसौदिया इन्दौर एवं स्व. ओमप्रकाश पांडे नागदा की स्मृति में आयोजक शरदसिंह सिसौदिया द्वारा भव्य शिव महापुराण कथा आयोजित करवाई जा रही है। कथा का वाचन अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा किया जाना है। आयोजन को लेकर समूचे अंचल में खासा उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है। आयोजक सिसौदिया प्रतिदिन समूचे अंचल के गाँवों में पहुँचकर जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन एवं शिवभक्तों के साथ बैठक कर आम जनमानस को निमंत्रण पत्र के साथ आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आग्रह कर रहे है। आयोजन की समुचित व्यवस्था के लिए जल प्रबंधन समिति, भोजन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, दर्शन समिति सहित अनेक समितियों के गठन कर प्रमुख पदाधिकारियों के साथ दो हजार से अधिक सदस्य सेवारत रहेंगे। आयोजन में सहभागी बनने व सेवा देने के लिए प्रतिदिन धर्मालुगण अपने आधार कार्ड की छायाप्रति व चित्र प्रदान कर अपना पंजीयन दर्ज करवा रहे है। उक्त जानकारी शिव महापुराण आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी गोवर्धनसिंह डोडिया ने दी।

About Author

You may have missed