October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कल होगा बदनावर में नि:शुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर का आयोजन

बदनावर। श्री सहयोग सेवा संस्था व भारत विकास परिषद द्वारा कल बदनावर में पहली बार निःशुल्क न्यूरोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर प्रातः 9.30 बजे से 4 बजे तक सहयोग हॉस्पिटल माथुर कॉलोनी बदनावर में आयोजित किया जाएगा।

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि न्यूरोथैरेपी एक वैकल्पिक उपचार पद्धति है, जो मुंबई के डॉ. लाजपतराय मेहराजी की खोज है, जिसमें किसी भी बिमारी को दवाई दिये बिना ठीक किया जाता है। यह योग, प्राणायाम जैसी अनुभव से प्राप्त प्रकृति है, जिसमें खास तरीकों से विभिन्न ग्रन्थियों को उकासाकर शरीर के अंदर रक्त संचार की गड़बड़ियों को ही नहीं, बल्कि हार्मोन्स, एन्जाइम, विटामिन्स इत्यादि के असन्तुलन को भी सुधारते है। रोगी किसी भी प्रतिकूल या उपचार के प्रभाव से पीड़ित नहीं होता है।
इस शिविर में वरिष्ठ न्यूरोथैरेपी विशेषज्ञ भरत जोशी (भोपाल), कैशव प्रसाद (जबलपुर), बलवन्त चौहान (बडवानी), मनोज मिनारे (सेंधवा), सुखलाल मुजाल्दे (कुक्षी), राकेश पनियारे (बडवानी), राहुल चौहान (इन्दौर), प्रभु जमरे (बडवानी), महेश चौहान (बदनावर) एंव भरत गोयल (इन्दौर) अपनी सेवाए देंगे।

न्यूरोथेरेपी एक डग लैस थेरेपी है यह अच्छे स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिये शरीर निहित्त शक्ति को प्रोत्साहित करना है। न्यूरोथेरेपी लक्षणों के बजाय रोग के मूल कारण पर केन्द्रीत है।

निम्न बिमारियों को ईलाज न्यूरोथैरेपी से किया जाता है बिना दवाई के लकवा, गठिया वात, स्पॉडिलाईटिस, स्लिप डिस्क, साईटिका, अर्थराईटिस, घुटने का दर्द। कमर दर्द, सर्वाइकल तथा जोड़ो का कोई भी पुराना दर्द। डायबिटीज, थैलेसिमिया, थाईराईड, पार्किन्सन (हाथ व पैर कॉपना), डिप्रेशन शरीर की गाठे (बॉडीसिस्ट),माइग्रेन, मनेजाइटिस, साइनोसाइटिस, महिलाओं की सभी बिमारियों स्त्री रोग, मिर्गी । ल्यूकोरिया, मल्टीपल स्क्लोरोसिस, मोटर न्यूरॉन इत्यादि पुरानी से पुरानी बीमारीयाँ। मन्दबुद्धि, आटिज्म, मंगोल चाईल्ड, गैस, एसीडिटी, कब्ज, पेट दर्द आदि । खाँसी, बुखार, चिकनगुनिया, डेंगू, अस्थमा, नसों का दबना, माँसपेशियों का खिंचाव, कानों में आवाज आना इत्यादि रोगों का उपचार किया जावेगा बिना दवाई के ।

शिविर में पंजीयन के लिए प्रभारी महेश गुप्ता व ईश्वर जोशी से संपर्क करें।

सहयोग सेवा संस्था के अध्यक्ष मनोज सोमानी,सर्वेश मण्डलेचा,मालव राजपुरोहित, विनोद शर्मा ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

About Author

You may have missed