October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

दशहरे पर शस्त्र पूजन किया व स्कूलों में पढ़ाई सामग्री व फल फ्रूट बांटे

बदनावर। श्री दुर्गा धाम परिवार ने परम पूज्य श्री मनीष भैया के सानिध्य में मनाया दशहरा, विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन व दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें परम पूज्य मनीष भैया द्वारा शस्त्र पूजन किया गया इसके पश्चात मां एकविरा धाम में दर्शन कर श्री दुर्गा धाम परिवार ने मां एकविरा के दरबार में गरबा खेल कर मां के श्री चरणों में सुख शांति और आरोग्यता के लिए प्रार्थना की।

अगले दिन श्री दुर्गा धाम परिवार के समस्त भक्तों ने एकादशी का व्रत रखकर उसका पुण्य गौ माता को अर्पण किया भैया जी द्वारा पूर्व में संपन्न हुई कथा में संकल्पित करवाया गया था कि इस एकादशी के दिन व्रत रखकर उसका फल जो गौ माता में वायरस चल रहा है उसके विनाश के लिए गौ माता को अर्पण करें जो सभी भक्तों ने किया।

अगले दिन द्वादशी तिथि पर विभिन्न स्कूलों में जाकर वहां की नन्हे मुन्ने बच्चे और बालिकाओं को कापी पेन पेंसिल रबर एवं फल बिस्किट भेंट कीए और समस्त बालिकाओं के चरण छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

उपहार देते समय जो बच्चियों के चेहरे पर मुस्कुराहट थी उसे देखकर भैया जी ने कहा यही मुस्कुराहट ही माता जी की आराधना का सफल होने का संकेत है श्री दुर्गा धाम में विराजमान माता श्री राजराजेश्वरी महारानी का 9 दिन तक मनोहर श्रृंगार भी किया गया जिसे निहार कर समस्त भक्तों के मन आनंदित हुए एवं पूजन आरती नवरात्रि उत्सव मनाया।

जिसमें श्री दुर्गा धाम परिवार के सदस्य रमेशचंद्र माली, मुकेश बोडाना,लक्ष्मण पाटीदार, अजय सारण, हरीश कुंडल, शुभम शर्मा, सुनील मोदी,भावेश पाटीदार,लोकेश आर्य अनिल माली,दिनेश कुमावत,संजू पाटीदार,विशंभर माथुर,रघुवीर सिंह राठौर,देवेश मोदी, मोनू बोडाना,धीरज राठौर, संजय राठौड़,मनीष राठौड़ बड़नगर शांतिलाल राठौड़ अमला एवं समस्त भक्तगण मौजूद थे।

About Author

You may have missed