October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बप्पा मोरिया रे रे,अगले बरस तू जल्दी आ

बदनावर। शूक्रवार सुबह से ही गली मोहल्ले में भगवान गणेश जी का पूजन पाठ के साथ विधि विधान के साथ विसर्जन चालू हो गया था। बैंड बाजा के साथ नाचते गाते भक्तजन गणेश भगवान को विदाई दे रहे थे ।और नारे लगा रहे थे गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ। नगर का पूरा माहौल पूरा धार्मिक हो गया था क्योंकि हर मोहल्ले में गणेश जी की स्थापना की गई थी ।सभी वार्ड में कई जगह गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थी 10 दिन कार्य उत्सव आज समाप्त हो गया। अधिकांश मंडल द्वारा गणपति विसर्जन के लिए बागड़ी नदी माही नदी पर ले जाकर विसर्जन किया। नगर परिषद द्वारा पुलिस थाने के पास बना गया कैंप पर मात्र कुछ ही गणपति जी विसर्जन के लिए पहुंचे ।सभी मंडलों द्वारा सज धज कर रख सजाकर अपने-अपने गणपति बैंड बाजों के साथ नाचते गाते हुए विसर्जन के लिए ले गए सुबह से शाम तक यह क्रम निरंतर चलता रहा।
ग्राम खेड़ा में धूमधाम से गणेश विसर्जन किया गया । नाग चौतरा ,मंदिर चौक , पीरबल्ला, मठवडला व नई कॉलोनी में ट्रैक्टर ट्राली पर विराजित होकर गणेश जी ने नगर भ्रमण किया। नगर भ्रमण के दौरान जुलूस में बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा एवं महिलाएं शामिल हुए। बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ गांव में शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान लड्डू की प्रसादी का वितरण भी किया गया। नगर भ्रमण के पश्चात छोटा तालाब की पाल पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया शोभा यात्रा के दौरान गांव का माहौल गणेश हो गया था।

About Author

You may have missed