May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

फुलों व गुब्बारों से सजाकर डोल ग्यारस पर निकले चारभुजानाथ सांवरिया सेठ

खिलेडी (राहुल बैरागी) । मंगलवार को डोल ग्यारस जलझूलनी एकादशी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया गांव के चारभुजानाथ सांवरिया सेठ मंदिर से आकर्षक डोल सजा कर उस में भगवान चारभुजानाथ ठाकुर जी को विराजमान कर डोल गांव में धर्म ध्वजा व ढोल ढमाको के साथ डोल निकाला गए मंदिर से नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए बस स्टैंड स्थित वरदायक विश्व मंगल हनुमान मंदिर परिसर के जलाशय पहुंचकर भगवान का जलाभिषेक कर स्नान कराकर पूजा-अर्चना विधिविधान पूर्वक मंदिर के पुजारी भगवान दास बैरागी के द्वारा की गई। इसके बाद आरती श्री बैरागी के द्वारा कर प्रसाद वितरण किया गया। आरती पूजा अर्चना के बाद पुनः डोल नगर भ्रमण कीया डोल के साथ ग्रामीण जन महिलाएं पुरुष भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे वही।

इस दौरान गांव में डोल पर विराजित भगवान की पूजा-अर्चना महिलाओं द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों पर कर भगवान की गेहूं, फल, श्रीफल से गोद भरी हुई। इसी तरह समीप ग्राम फुलेडी श्री राम मंदिर से भी आकर्षक श्रंगार के साथ में कांच से सजा डोला ट्रेक्टर ट्राली में फुलों से सजा कर नगर भ्रमण कराया व आरती पूजा अर्चना की गई आकर्षक डोल के आगे युवा ढोल धमाकों,व भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे ढोल नगर भ्रमण करते हुए शाम को रात्रि विश्राम के लिए गांव पटेल ,कालूसिंह पटेल के निवास पर भगवान का रात्रि विश्राम दिया गया जहां भजनों की प्रस्तुतियां का आयोजन आयोजित किया गया। पान्दा, पाना, इन्दावल के मंदिरों में भी डोल ग्यारस पर डोल निकाले गए और अखाड़े खेले गए।

About Author