October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

फसलों का उचित दाम नहीं मिलने पर किसानों ने लहसुन प्याज सड़क पर खाली कर किया चक्का जाम,

बदनावर। फसलों के उचित दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने शनिवार को बस स्टेण्ड नागदा पर प्याज व लहसुन से भरी ट्रेक्टर ट्राली फोरलेन के बीच सड़क पर खाली कर रोड़ बन्द कर दिया व फसलों के गिरते दामों को लेकर प्रदेश व केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। लगभग दो घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन के चलते फोरलेन सड़क पर आवागमन बन्द रहा। जिससे दो से तीन कि.मी. तक सड़क के दोनो और वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। किसानों के साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने भी किसान के प्रदर्शन का समर्थन किया। विरोध प्रदर्शन कर रही भीड़ द्वारा फोरलेन सड़क पर मुख्यमंत्री के पुतले का दहन भी किया गया। फोरलेन सड़क पर लगे जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कानवन दिपकसिंह चौहान, बीट प्रभारी राजेश चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। थाना प्रभारी द्वारा अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों व जनप्रतिनिधियों को समझाईश देते हुए आवागमन चालु करवाया।

 

किसानों द्वारा प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी को प्रदान किया। ज्ञापन में किसानों ने लहसुन व प्याज के उचित दाम के साथ ही सोयाबिन फसल की घटती कीमतों एवं वायरस से सोयाबिन की खराब हुई फसल को लेकर भी अपनी मांग रखी। यकायक सैकड़ों की संख्या में पहुँचे किसानो को देखकर लोग आश्चर्यचकित दिखे। प्रदर्शन उपरांत ग्राम पंचायत नागदा द्वारा फोरलेन सड़क पर फेके गए लहसुन व प्याज की फसलों को हटाकर रोड़ साफ करवाया। वहीं कानवन पुलिस भी फोरलेन सड़क पर फेके गए लहसुन की बोरियो को हटाती नजर आई।

About Author

You may have missed